24x7DigitalLibrary
Q. 1) हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का परिसर किस जिले के दुधौला गांव में शुरू किया गया है ?
(A) पानीपत
(B) पलवल
(C) पंचकुला
(D) अम्बाला
Answer : पलवल
Q. 2) हरियाणा में बेरोजगारी की दर दिसम्बर 2022 में कितने % रही ?
(A) 17.4%
(B) 22.4%
(C) 29.4%
(D) 37.4%
Answer : 37.4%
Q. 3) जापान की कंपनी ने हरियाणा में कहां पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया है ?
(A) गांव कैमरी
(B) गांव देवली
(C) गांव रावतखेडा
(D) गांव हरिता
Answer : गांव देवली
Q. 4) प्रदेश के किस जिले में मुख्यमंत्री ने धानुका एग्रीटेक के आधुनिक केंद्र का उद्घाटन किया ?
(A) रेवाड़ी
(B) नूंह
(C) पलवल
(D) सिरसा
Q. 5) हरियाणा गौरव सम्मान 2021 के लिए किसे चुना गया है ?
(A) डॉ. सत्येंद्र प्रकाश
(B) डॉ. निकिता आहूजा
(C) डॉ. बालक नाथ
(D) डॉ. राजेन्द्र गौतम
Answer : डॉ. राजेन्द्र गौतम
Q. 6) हरियाणा के गांवों में कितनी हाईटेक लाइब्रेरियां बनाई जाएंगी ?
(A) 500
(B) 700
(C) 900
(D) 1000
Answer : 1000
Q. 7) हरियाणा में कितने नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे ?
(A) 25
(B) 50
(C) 75
(D) 100
Answer : 100
Q. 8) हरियाणा में सरकारी विभागों और उपक्रमों में अनुबंध आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए कौन सा निगम बनाया गया है ?
(A) हरियाणा अनुबंध निगम
(B) हरियाणा नौकरी निगम
(C) हरियाणा जॉब निगम
(D) हरियाणा कौशल रोजगार निगम
Answer : हरियाणा कौशल रोजगार निगम
Q. 9) हरियाणा में गौ-रक्षा के लिए हर जिले में टास्क फोर्स में कितने सदस्यों की टीम बनेगी ?
(A) 5
(B) 11
(C) 22
(D) 33
Answer : 11
Q. 10) हरियाणा में गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों के लिए कौनसी योजना चलाई जा रही है ?
(A) वन्दे भारती योजना
(B) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
(C) जय माँ योजना
(D) माते वन्दानी योजना
Answer : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
First « Prev « (Page 1 of 6) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us