24x7DigitalLibrary
Q. 1) किस पुलिस स्टेशन को हरियाणा में सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का ख़िताब दिया गया ?
(A) रानिया पुलिस स्टेशन
(B) महम पुलिस स्टेशन
(C) बड़ी पुलिस स्टेशन
(D) छोटी कातर पुलिस स्टेशन
Answer : बड़ी पुलिस स्टेशन
Q. 2) हरियाणा के किन दो विश्वविद्यालयों को पीएम-उषा स्कीम के तहत 20-20 करोड़ रुपए की ग्रांट दी गई है ?
(A) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय और बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां
(B) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और लुवास विश्वविद्यालय
(C) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय और चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय
(D) केन्द्रीय विश्वविद्यालय और हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Answer : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय और बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां
Q. 3) हरियाणवी पहलवान रवि कुमार दहिया ने ग्रैंड प्रिक्स डी फ्रांस हेनरी डेग्लेन 2024 कुश्ती टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : कांस्य पदक
Q. 4) हरियाणा के किस जिले के पहलवान सुनील कुमार को अर्जुन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया ?
(A) सोनीपत
(B) करनाल
(C) रोहतक
(D) जींद
Answer : सोनीपत
Q. 5) हरियाणा के किस जिले के पहलवान सुनील कुमार को अर्जुन अवॉर्ड 2023 के लिए चुना गया है ?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) जींद
(D) सोनीपत
Q. 6) हरियाणा के किस पहलवान ने इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण पदक और प्रो कार्ड जीता ?
(A) रामनरेश कौसल
(B) विजय पाल दीवान
(C) धर्मेन्द्र चोर
(D) रामसवरूप गिल
Answer : विजय पाल दीवान
Q. 7) गोहाना-खरखौदा क्षेत्र में करीब कितने एकड़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगेगी ?
(A) 40 एकड़
(B) 60 एकड़
(C) 80 एकड़
(D) 100 एकड
Answer : 80 एकड़
Q. 8) हरियाणा के अमित सरोहा ने पैरा एशियन गेम्स 2023 में कौन सा पदक जीता ?
Q. 9) 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा पुलिस के कितने अधिकारियों और जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया ?
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16
Answer : 12
Q. 10) हरियाणा के किस जिले के मोहित ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह किया है ?
(B) हिसार
(C) सिरसा
First « Prev « (Page 1 of 16) » Next » Last
© 24x7DigitalLibrary All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us