Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Ambala GK

Q. 91) हरियाणा सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत कहाँ पर सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल स्थापित करने जा रही है ?

(A) सिरसा

(B) फतेहाबाद

(C) अम्बाला

(D) करनाल

 

Answer : अम्बाला


Q. 92) प्रो कबड्‌डी लीग-6 में सबसे महंगे कौन से खिलाडी बिके है ?

(A) मोनू गोयत

(B) मोहित छिल्लर

(C) अनूप सिंह

(D) मोहित नरवाल

 

Answer : मोनू गोयत


Q. 93) प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 कब से शुरू होगा ?

(A) 19 जून

(B) 19 अगस्त

(C) 19 सितम्बर

(D) 7 अक्टूबर

 

Answer : 7 अक्टूबर


Q. 94) हरियाणा में इस सेशन में कितने गर्ल्स कॉलेज खोले जाएंगे ?

(A) 15

(B) 21

(C) 25

(D) 31

 

Answer : 31


Q. 95) राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत बेहतर काम करने पर किस राज्य को सम्मानित किया गया है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) असम

(D) हरियाणा

 

Answer : हरियाणा


Q. 96) हरियाणा प्रदेश में 401 व्यायामशालाओं का उद्घाटन कब किया गया ?

(A) 1 मई

(B) 5 मई

(C) 10 मई

(D) 15 मई

 

Answer : 5 मई


Q. 97) हरियाणा के मुख्यमंत्री का नया मीडिया सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) राजीव जैन

(B) अशोक खुल्लर

(C) भारत भूषण भारती

(D) कुलवंत सिंह

 

Answer : राजीव जैन


Q. 98) हरियाणा सरकार ने कब प्रदेश के सभी जिलों में सही तरीके से उज्जवला दिवस मनाया ?

(A) 10 अप्रैल 2018

(B) 15 अप्रैल 2018

(C) 20 अप्रैल 2018

(D) 25 अप्रैल 2018

 

Answer : 20 अप्रैल 2018


Q. 99) प्रदेश सरकार ने तत्काल पासपोर्ट मिलने की अवधि घटाकर कितनी कर दी है ?

(A) 24 घंटे

(B) 48 घंटे

(C) 72 घंटे

(D) 140 घंटे

 

Answer : 72 घंटे


Q. 100) किस सरकार को किसानों को 'सीधा लाभ हस्तांतरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन' के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया ?

(A) पंजाब सरकार

(B) हरियाणा सरकार

(C) झारखंड सरकार

(D) गोवा सरकार

 

Answer : हरियाणा सरकार


First « Prev « (Page 10 of 12) » Next » Last