Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Ambala GK

Q. 71) हरियाणा में डाकघरों के माध्यम से एलईडी बल्ब, टयूब और पंखे उपलब्ध करवाने की योजना का शुभारम्भ किस जिले से किया गया है ?

(A) अम्बाला

(B) करनाल

(C) जींद

(D) नूंह

 

Answer : अम्बाला


Q. 72) हरियाणा प्रदेश का पहला प्राकृतिक चिकित्सा दिवस कब मनाया गया ?

(A) 1 नवम्बर को

(B) 11 नवम्बर को

(C) 18 नवम्बर को

(D) 23 नवम्बर को

 

Answer : 18 नवम्बर को


Q. 73) हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक कौन है ?

(A) श्री राकेश मिश्रा

(B) श्री गुरविंद्र सिंह

(C) श्री हरमिंदर सिंह

(D) श्री सुनील वशिष्ठ

 

Answer : श्री सुनील वशिष्ठ


Q. 74) देश के पहले 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी अपनाओ चौक' का अनावरण कहां पर किया गया है ?

(A) यमुनानगर

(B) पानीपत

(C) अम्बाला

(D) कैथल

 

Answer : अम्बाला


Q. 75) हाल ही में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में कितने जजों की नियुक्ति की गई है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer : 4


Q. 76) हरियाणा के किस जिले की मंजरी नेहरू को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की जज बनाया गया है ?

(A) सोनीपत

(B) पलवल

(C) अम्बाला

(D) हिसार

 

Answer : अम्बाला


Q. 77) हरियाणा में कहां पर 1857 के शहीदों के सम्मान में 22 एकड़ में शहीदी स्मारक स्थापित किया जा रहा है ?

(A) चरखी दादरी

(B) अंबाला छावनी

(C) यमुनानगर

(D) झज्जर

 

Answer : अंबाला छावनी


Q. 78) 1 से 3 नवंबर तक 7वें लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन कहां पर किया गया ?

(A) चंडीगढ़

(B) पंचकूला

(C) जालंधर

(D) शिमला

 

Answer : चंडीगढ़


Q. 79) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को हरियाणा के किस जिले की सेंट्रल जेल में फांसी की सजा दी गई थी ?

(A) सिरसा

(B) हिसार

(C) रोहतक

(D) अंबाला

 

Answer : अंबाला


Q. 80) निमोनिया का टीका लगाने की केंद्र की स्कीम को लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?

(A) झारखंड

(B) कर्नाटक

(C) हरियाणा

(D) सिक्किम

 

Answer : हरियाणा


First « Prev « (Page 8 of 12) » Next » Last