Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Bhiwani GK

Q. 11) किस हरियाणवी पहलवान ने 3 टन वजनी टाटा-407 को एक पैर से 50 मीटर तक खींचते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया ?

(A) रामभगत गोदारा

(B) बिजेंद्र सिंह

(C) महाबीर सिंह

(D) डारा सिंह

 

Answer : बिजेंद्र सिंह


Q. 12) हरियाणा के किन साहित्यकारों को 'विश्व हिंदी साहित्य रत्न सम्मान' 2023 से सम्मानित किया गया ?

(A) निशा मेहरा और संजय मेहरा

(B) कीर्ति ढुल और विनेश सांगवान

(C) सत्यवान सौरभ एवं प्रियंका सौरभ

(D) ये सभी

 

Answer : सत्यवान सौरभ एवं प्रियंका सौरभ


Q. 13) इंदौर से हरियाणा के किस चिड़ियाघर में 'सिम्बा' नामक शेर को लाया गया ?

(A) भिवानी चिड़ियाघर

(B) पिपली चिड़ियाघर

(C) लाडवा चिड़ियाघर

(D) रोहतक चिड़ियाघर

 

Answer : भिवानी चिड़ियाघर


Q. 14) हरियाणा के किस जिले की डॉ. विभा अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुई है ?

(A) हिसार

(B) सिरसा

(C) झज्जर

(D) भिवानी

 

Answer : भिवानी


Q. 15) हरियाणा के किस जिले के गांव देवसर में मां भगवती का प्राचीन मंदिर है ?

(A) सिरसा

(B) भिवानी

(C) रेवाड़ी

(D) झज्जर

 

Answer : भिवानी


Q. 16) विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?

(A) विनेश फोगाट

(B) दिव्या काकरण

(C) साक्षी मलिक

(D) सपना रानी

 

Answer : विनेश फोगाट


Q. 17) हरियाणा के सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के मकसद से कौन सी योजना शुरू की गई है ?

(A) बुनियाद योजना

(B) दूरदर्शी योजना

(C) भविष्य योजना

(D) आयुष्मान योजना

 

Answer : बुनियाद योजना


Q. 18) पंडित लखमीचंद सम्मान 2021 के लिए किसे चुना गया है ?

(A) रमेश बैस

(B) अमित सैनी

(C) सोनिन्द्र आहूजा

(D) वी.एम. बेचैन

 

Answer : वी.एम. बेचैन


Q. 19) हरियाणा के किस गांव की कहानी को हरियाणा के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा ?

(A) मांजरा

(B) मंगाली

(C) रोहनात

(D) पाबड़ा

 

Answer : रोहनात


Q. 20) हरियाणा का पहला अनाज अनुसंधान केन्द्र कहां बनाया जाएगा ?

(A) सिंघराण

(B) गोकुलपुरा

(C) सीसवाल

(D) स्याहडवा

 

Answer : गोकुलपुरा


First « Prev « (Page 2 of 10) » Next » Last