Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Charkhi-dadri GK

Q. 11) हरियाणा में वर्ष 2021 में कितने पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ?

(A) 1.5 करोड़

(B) 2 करोड़

(C) 2.5 करोड़

(D) 3 करोड़

 

Answer : 3 करोड़


Q. 12) हरियाणा का नया मुख्य चुनाव आयुक्त किन्हें नियुक्त किया गया है ?

(A) दीपांसू गाँधी

(B) धनपत सिंह

(C) बीरसिंह

(D) राम मेहर सिंह

 

Answer : धनपत सिंह


Q. 13) हरियाणा में सूक्ष्म सिंचाई पहल के तहत हर खेत में पानी पहुंचाने के उद्देश्य से वेब पोर्टल किसने लांच किया ?

(A) मनोहर लाल

(B) रणबीर गंगवा

(C) धर्मबीर सिंह

(D) बनवारी लाल

 

Answer : मनोहर लाल


Q. 14) हरियाणा सरकार अब अपनी लगभाग सभी योजनाओं में किसे अनिवार्य रूप से लागु कर रही है ?

(A) फैमिली आईडी

(B) सरल आईडी

(C) आधार आईडी

(D) वोटर आईडी

 

Answer : फैमिली आईडी


Q. 15) महिला विकास निगम का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?

(A) कमलेश कुमारी

(B) बबीता फौगाट

(C) कविता रानी

(D) गीता फौगाट

 

Answer : बबीता फौगाट


Q. 16) हरियाणा की किस कुश्ती खिलाडी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया ?

(A) साक्षी मलिक

(B) अनु कादियान

(C) विनेश फौगाट

(D) दिव्या रानी

 

Answer : विनेश फौगाट


Q. 17) किस राज्य सरकार ने महिला एवं किशोरी सम्मान योजना शुरू की है ?

(A) उत्तराखंड

(B) हरियाणा

(C) असम

(D) मध्य प्रदेश

 

Answer : हरियाणा


Q. 18) हरियाणा सरकार ने 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत जुलाई से कब तक गेहूं व दाल का वितरण निशुल्क करने का फैसला किया है ?

(A) अगस्त 2020

(B) सितम्बर 2020

(C) अक्टूबर 2020

(D) नवंबर 2020

 

Answer : नवंबर 2020


Q. 19) भारतीय कुश्ती फेडरेशन ने हरियाणा की किस महिला पहलवान का नाम खेल रत्न अवॉर्ड के लिए भेजा है ?

(A) साक्षी मलिक

(B) विनेश फौगाट

(C) बबिता फौगाट

(D) दिव्या काकरण

 

Answer : विनेश फौगाट


Q. 20) हरियाणा में न्याय वितरण प्रणाली में अधिक तेजी लाने और पारदर्शी बनाने के लिए किस सिस्टम को लागू किया गया है ?

(A) फास्ट जस्टिस सिस्टम

(B) इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम

(C) स्टेट जस्टिस फॉर पीपल सिस्टम

(D) हरियाणा न्याय सिस्टम

 

Answer : इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम


First « Prev « (Page 2 of 6) » Next » Last