Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Fatehabad GK

Q. 51) हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को बजट 2018-19 में कौन सी सुविधा दी गई है ?

(A) मुफ्त आवास

(B) फ्री बस सेवा

(C) कैशलेस मेडिकल सुविधा

(D) वेतन में 3 गुना बढ़ोतरी

 

Answer : कैशलेस मेडिकल सुविधा


Q. 52) हरियाणा के हर जिले में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कौन से केंद्र खोलेगी ?

(A) सब्जी केंद्र

(B) किसान केंद्र

(C) बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र

(D) उचित मूल्य केंद्र

 

Answer : बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र


Q. 53) साहसिक कार्य करने वालो को हरियाणा सरकार कौन सा पुरस्कार प्रदान कर रही है ?

(A) शौर्य राष्ट्रीय पुरस्कार

(B) तेनजिंग राष्ट्रीय पुरस्कार

(C) अदम्य पुरस्कार

(D) ये सभी

 

Answer : तेनजिंग राष्ट्रीय पुरस्कार


Q. 54) हरियाणा के किस स्थान पर खुदाई के दौरान करीब 8 हजार वर्ष पुरानी मोहर मिली है ?

(A) राखीगढ़ी

(B) कुनाल

(C) खोख्राकोट

(D) औरंगाबाद

 

Answer : कुनाल


Q. 55) हरियाणा का पहला जिला जो प्लास्टिक-पॉलिथीन कूड़ा मुक्त घोषित हुआ है ?

(A) फतेहाबाद

(B) अम्बाला

(C) पंचकुला

(D) सिरसा

 

Answer : फतेहाबाद


Q. 56) हरियाणा में किस जगह पर राष्ट्रीय संग्रहालय की देखरेख में खुदाई शुरू हुई है, जहाँ हडप्पाकालीन अवशेष मिले थे ?

(A) खोख्राकोट

(B) कुनाल

(C) तोशाम

(D) औरंगाबाद

 

Answer : कुनाल


Q. 57) हरियाणा में मानव की सबसे पुरानी बस्ती कहाँ मानी गयी है ?

(A) कुणाल

(B) राखी गड्डी

(C) औरंगाबाद

(D) पलवल

 

Answer : कुणाल


Q. 58) हरियाणा की पहली महिला पायलेट प्रियंका कहाँ की रहने वाली है ?

(A) रतिया

(B) भट्टू

(C) सूलीखेड़ा

(D) टोहाना

 

Answer : सूलीखेड़ा


First « Prev « (Page 6 of 6) » Next » Last