Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Jind GK

Q. 11) हरियाणा में हर साल कितने मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना है ?

(A) 500

(B) 1500

(C) 2500

(D) 3500

 

Answer : 3500


Q. 12) हरियाणा का पहला कौशल वृद्धि केंद्र किस गांव में स्थापित किया गया ?

(A) सातरोड़ खुर्द

(B) गौरैया

(C) उचाना खुर्द

(D) पाबड़ा

 

Answer : उचाना खुर्द


Q. 13) हरियाणा के किस झोटे ने कृषक रत्न अवार्ड जीता है ?

(A) रूस्तम

(B) मोदी बुल

(C) सुल्तान

(D) हिरा

 

Answer : रूस्तम


Q. 14) हरियाणा के लगभग कितने आंगनबाड़ी केंद्र अब प्राईवेट प्ले-वे स्कूलों की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे ?

(A) 1000

(B) 2000

(C) 3000

(D) 4000

 

Answer : 4000


Q. 15) हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा स्वामी विवेकानन्द स्वर्ण जयंती युवा लेखक सम्मान 2019 के लिए किसे चुना गया ?

(A) डॉ. राकेश कुमार

(B) डॉ. शिवा

(C) डॉ. अजय शर्मा

(D) डॉ. मंगत राम

 

Answer : डॉ. शिवा


Q. 16) हरियाणा में पंचायती चुनाव में महिलाओं के लिए कितने फीसदी पद आरक्षित किये गए है ?

(A) 25

(B) 33

(C) 50

(D) 75

 

Answer : 50


Q. 17) हरियाणा के कितने प्रशिक्षकों को वर्ष 2020 में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

 

Answer : 2


Q. 18) सनराइज डाक्यूमेंटरी को किस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म अवार्ड मिला ?

(A) शिकागो फेस्टिवल

(B) न्यूयार्क फेस्टिवल

(C) फ्रांस फेस्टिवल

(D) कनाडा फेस्टिवल

 

Answer : न्यूयार्क फेस्टिवल


Q. 19) हरियाणा में मजदूरों व हर किसी के लिए छत मुहैया कराने के लिए किस विभाग का गठन किया गया है ?

(A) हाउसिंग फॉर ऑल विभाग

(B) डोर स्टेप हाउस विभाग

(C) होम एट ए कॉल विभाग

(D) राज्य हाउस विभाग

 

Answer : हाउसिंग फॉर ऑल विभाग


Q. 20) हरियाणा की किस खिलाडी ने फ़र्स्ट विंटर स्कीइंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में 2 स्वर्ण पदक देश के लिए जीते ?

(A) कुमारी सपना

(B) विकास राणा

(C) मुशकान मेहरा

(D) अंजलि देवी

 

Answer : विकास राणा


First « Prev « (Page 2 of 7) » Next » Last