Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Jind GK

Q. 31) जींद की किस पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट फतह किया है ?

(A) कविता दलाल

(B) रचना अग्रवाल

(C) विकास राणा

(D) दीप्ती आहूजा

 

Answer : विकास राणा


Q. 32) हरियाणा का पहला मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वाइंट किस जिले में शुरू हुआ ?

(A) पंचकूला

(B) करनाल

(C) जींद

(D) गुरुग्राम

 

Answer : जींद


Q. 33) हरियाणा के किस खिलाडी का चयन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए हुआ है ?

(A) दीपक तेवतिया

(B) अमित सोनी

(C) दीपक चाहर

(D) युजवेंद्र चहल

 

Answer : युजवेंद्र चहल


Q. 34) 47वीं हरियाणा सीनियर हैंडबाल स्टेट चैंपियनशिप में महिला वर्ग का खिताब किस टीम ने जीता ?

(A) हिसार

(B) पानीपत

(C) सिरसा

(D) जींद

 

Answer : जींद


Q. 35) हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?

(A) जयंत सिन्हा

(B) आशिमा बरार

(C) टेकराम कंडेला

(D) कृषण पाल

 

Answer : टेकराम कंडेला


Q. 36) हरियाणा वन विकास निगम का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?

(A) जवाहर सैनी

(B) संजीव मलिक

(C) धर्मपाल गोंदर

(D) कुमार मंगलम

 

Answer : धर्मपाल गोंदर


Q. 37) हरियाणा में पहली बार किस चुनाव में वीवीपीएटी मशीनों का प्रयोग किया गया ?

(A) पंचायत चुनाव

(B) नगर निगम चुनाव

(C) जींद विधानसभा उप चुनाव

(D) लोकसभा चुनाव

 

Answer : जींद विधानसभा उप चुनाव


Q. 38) अर्जुन स्टेडियम हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

(A) रोहतक

(B) करनाल

(C) महेन्द्रगढ़

(D) जींद

 

Answer : जींद


Q. 39) चौधरी रणबीर सिंह युनिवर्सिटी किस जिले में स्थित है ?

(A) जींद

(B) रोहतक

(C) पानीपत

(D) कैथल

 

Answer : जींद


Q. 40) किस देश की टीम ने महिला सशक्तिकरण पर कवरेज करने के लिए बीबीपुर गांव का दौरा किया ?

(A) पोलैंड

(B) स्पेन

(C) इटली

(D) कनाडा

 

Answer : पोलैंड


First « Prev « (Page 4 of 7) » Next » Last