Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Karnal GK

Q. 161) हरियाणा सरकार ने भावन्तर भरपाई योजना के तहत कितनी सब्जियों के लिए संरक्षित मूल्य निर्धारित किए है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer : 4


Q. 162) भावन्तर भरपाई योजना कब लागू की गई है ?

(A) 10 दिसंबर 2017

(B) 30 नवम्बर 2017

(C) 30 दिसंबर 2017

(D) 10 नवम्बर 2017

 

Answer : 30 दिसंबर 2017


Q. 163) भावन्तर भरपाई योजना कहाँ से लागू की गई है ?

(A) करनाल

(B) पानीपत

(C) यमुनानगर

(D) पलवल

 

Answer : करनाल


Q. 164) किसानों को सब्जियों का उचित दाम दिलाने के लिए हरियाणा सरकार 2018 में कौन सी योजना लागु की ?

(A) लक्ष्य योजना

(B) उचित मूल्य योजना

(C) भावान्तर भरपाई योजना

(D) उचित भाव योजना

 

Answer : भावान्तर भरपाई योजना


Q. 165) हरियाणा में महिला पुलिस स्वयंसेवी पहल की शुरुआत कहाँ से की गई है ?

(A) करनाल और पलवल

(B) करनाल और महेंद्रगढ़

(C) हिसार और सिरसा

(D) भिवानी और रोहतक

 

Answer : करनाल और महेंद्रगढ़


Q. 166) हरियाणा के मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर किस विधान सभा सीट से चुने हुए हैं ?

(A) ग्रुरुग्राम

(B) करनाल

(C) रोहतक

(D) जींद

 

Answer : करनाल


Q. 167) हरियाणा में कहाँ 100 एकड़ भूमि में फार्मा पार्क विकसित किया जायेगा ?

(A) पंचकुला

(B) महेन्द्रगढ़

(C) पलवल

(D) करनाल

 

Answer : करनाल


Q. 168) हरियाणा में पहला आंतरिक सुरक्षा विश्वविद्यालय कहा पर बनाया जायेगा ?

(A) रोहतक

(B) फरीदाबाद

(C) करनाल

(D) पानीपत

 

Answer : करनाल


Q. 169) हाल ही में देश के 30 स्मार्ट शहरों की सूची में हरियाणा के किस जिले को स्थान मिला है ?

(A) पानीपत

(B) जींद

(C) हिसार

(D) करनाल

 

Answer : करनाल


Q. 170) हरियाणा की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक आईटीआई कहाँ पर बनाई जा रही है ?

(A) तिगांव

(B) जसिया

(C) कौल

(D) समालखा

 

Answer : तिगांव


First « Prev « (Page 17 of 17) » Next » Last