Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Kurukshetra GK

Q. 91) अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2019 का आयोजन कब से कब तक किया गया ?

(A) 1 जनवरी से 5 जनवरी

(B) 6 जनवरी से 10 जनवरी

(C) 1 फरवरी से 5 फरवरी

(D) 6 फरवरी से 10 फरवरी

 

Answer : 6 फरवरी से 10 फरवरी


Q. 92) प्रधानमंत्री मोदी ने किस हरियाणवी महिला को स्वच्छ शक्ति पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया ?

(A) कमलेश

(B) भानुमती

(C) सुमन

(D) रेखा

 

Answer : रेखा


Q. 93) राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने मोदी के वक्तव्यों पर आधारित किस पुस्तक के ई-संस्करण का विमोचन किया ?

(A) मन की बात मोदी के साथ

(B) स्वच्छ भारत- संकल्प से सिद्धि

(C) एक कदम स्वच्छता की और

(D) मोदी - एक बार फिर से

 

Answer : स्वच्छ भारत- संकल्प से सिद्धि


Q. 94) हरियाणा में कहां स्थित श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी ?

(A) गुरुग्राम

(B) फरीदाबाद

(C) यमुनानगर

(D) कुरुक्षेत्र

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 95) हरियाणा के किस जिले को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट को सही ढंग से लागू करने की श्रेणी में पुरस्कार मिला है ?

(A) यमुनानगर

(B) करनाल

(C) कुरुक्षेत्र

(D) सिरसा

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 96) हरियाणा के किस धार्मिक स्थान को देश के 30 स्वच्छ आइकॉन स्थानों में शामिल किया गया है ?

(A) शीतला माता मन्दिर

(B) बाघोत तीर्थ

(C) माता मनसा मन्दिर

(D) ब्रह्मसरोवर

 

Answer : ब्रह्मसरोवर


Q. 97) हरियाणा में कहां पर 1857 क्रांति के इतिहास को दर्शाता संग्रहालय बनाया गया है ?

(A) रेवाड़ी

(B) फरीदाबाद

(C) महेन्द्रगढ़

(D) कुरुक्षेत्र

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 98) खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 में अंडर-17 हॉकी का खिताब किसने जीता ?

(A) महाराष्ट्र

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) राजस्थान

 

Answer : हरियाणा


Q. 99) कहाँ स्थित श्री काम्यकेश्वर महादेव मंदिर एवं तीर्थ पर पौषमाह की 13 जनवरी को मेला आयोजित किया गया ?

(A) गांव कमोदा

(B) गांव बवानिया

(C) गांव खतोदड़ा

(D) गांव कनीना

 

Answer : गांव कमोदा


Q. 100) कुरुक्षेत्र के गांव थाना में 100 एकड़ भूमि पर किस प्रकार के पार्क की स्थापना की जाएगी ?

(A) फार्मा पार्क

(B) खेल पार्क

(C) हर्बल पार्क

(D) किंडरगार्डेन पार्क

 

Answer : हर्बल पार्क


First « Prev « (Page 10 of 18) » Next » Last