Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Mahendragarh GK

Q. 41) हरियाणा के किस मंत्री को कृषि नेतृत्व पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया गया है ?

(A) कैप्टन अभिमन्यु

(B) ओमप्रकाश धनखड़

(C) अनिल विज

(D) बनवारी लाल

 

Answer : ओमप्रकाश धनखड़


Q. 42) हरियाणा सरकार ने किसानो के फसल पंजीकरण करने के लिए कौन सा पोर्टल बनाया है ?

(A) हमारी फसल योजना

(B) मेरी फसल मेरा ब्योरा

(C) खेती ही जीवन

(D) किसान सहयोग केंद्र

 

Answer : मेरी फसल मेरा ब्योरा


Q. 43) हरियाणा में जल महल कहाँ स्थित है ?

(A) थानेसर

(B) नारनौल

(C) ताजेवाला

(D) शाहपुर

 

Answer : नारनौल


Q. 44) हरियाणा में किसकी तर्ज पर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कोर गठन किया जा रहा है ?

(A) राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ

(B) नेशनल कैडेट कोर

(C) इंडियन आर्मी सर्विस

(D) स्टूडेंट यूनियन सर्विस

 

Answer : नेशनल कैडेट कोर


Q. 45) हरियाणा में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ कब किया गया ?

(A) 1 मार्च

(B) 3 मार्च

(C) 5 मार्च

(D) 8 मार्च

 

Answer : 5 मार्च


Q. 46) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस जिले की महिला किसान नीतू देवी को किसान रत्न सम्मान से सम्मानित किया ?

(A) सोनीपत

(B) हिसार

(C) महेंद्रगढ़

(D) कैथल

 

Answer : महेंद्रगढ़


Q. 47) हरियाणा के किस जिले में स्थित माधोगढ़ किला को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है ?

(A) रेवाड़ी

(B) चरखी दादरी

(C) महेन्द्रगढ़

(D) भिवानी

 

Answer : महेन्द्रगढ़


Q. 48) हरियाणा में महेन्द्रगढ़ जिले का पहला मेडिकल कॉलेज कहाँ पर बनाया जाएगा ?

(A) गांव कोरियावास

(B) गांव बवानिया

(C) गांव खतोदड़ा

(D) गांव कनीना

 

Answer : गांव कोरियावास


Q. 49) हरियाण सरकार द्वारा पिंजौर के मुगल गार्डन की तर्ज पर किस किले को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है ?

(A) गुजरी का किला

(B) माधोगढ का किला

(C) हांसी का किला

(D) बिलासपुर का किला

 

Answer : माधोगढ का किला


Q. 50) हरियाणा के कुरुक्षेत्र से महेन्द्रगढ़ जिले तक बनने वाले नए राष्ट्रीय राजमार्ग का क्या नाम रखा गया है ?

(A) एनएच 112-बी

(B) एनएच 172-सी

(C) एनएच 152-डी

(D) एनएच 12-डी

 

Answer : एनएच 152-डी


First « Prev « (Page 5 of 8) » Next » Last