Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Palwal GK

Q. 41) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केन्द्र सरकार से प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन को हैरीटेज स्टेशन बनाने का अनुरोध किया ?

(A) रेवाड़ी

(B) अम्बाला

(C) पलवल

(D) हिसार

 

Answer : पलवल


Q. 42) हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने तुरंत रोजगार दिलवाने वाले कितने नए कोर्सेज शुरू किये है ?

(A) 5

(B) 10

(C) 15

(D) 20

 

Answer : 10


Q. 43) हरियाणा सरकार 'रोजगारपरक कौशल' का नाम बदलकर क्या नया नाम रखने जा रही है ?

(A) नव कौशल

(B) अपना कौशल

(C) संवाद कौशल

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : संवाद कौशल


Q. 44) प्रदेश सरकार ने राज्य मंत्रीवक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन रहीस खान को कौन से मंत्री का दर्जा दिया है ?

(A) कैबिनेट मंत्री

(B) स्पेशल मंत्री

(C) गृह मंत्री

(D) राज्य मंत्री

 

Answer : राज्य मंत्री


Q. 45) NCR के अधीन आने वाले शहरों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हरियाणा को कितनी हाई स्पीड ट्रेन मिलेगी ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 9

 

Answer : 4


Q. 46) हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?

(A) मेवात

(B) पलवल

(C) महेन्द्रगढ़

(D) रेवाड़ी

 

Answer : पलवल


Q. 47) हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन किन्हें मिलेगी ?

(A) युवाओं को

(B) स्वतंत्रता सेनानियों को

(C) आपातकाल की अवधि के दौरान सक्रिय रूप से भाग लेने वालों को

(D) बेरोजगारों को

 

Answer : आपातकाल की अवधि के दौरान सक्रिय रूप से भाग लेने वालों को


Q. 48) घुमंतु-अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड के चेयरमैन कौन है ?

(A) पंडित राम शरण

(B) डॉ. बलवान सिंह

(C) आर्य सुदेश

(D) रवि कुमार

 

Answer : डॉ. बलवान सिंह


Q. 49) हरियाणा कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ पर की जा रही है ?

(A) नुह

(B) झज्जर

(C) भिवानी

(D) पलवल

 

Answer : पलवल


Q. 50) हरियाणा में कहाँ पर भगवान विश्वकर्मा के नाम से कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है ?

(A) पानीपत

(B) पलवल

(C) फरीदाबाद

(D) मेवात

 

Answer : पलवल


First « Prev « (Page 5 of 6) » Next » Last