Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Rewari GK

Q. 51) दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर रैपिड रेल को किसने मंजूरी प्रदान की है ?

(A) हरियाणा परिवहन

(B) एनसीआरटीसी

(C) एचआरडीसी

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : एनसीआरटीसी


Q. 52) हरियाणा रोडवेज की पहली महिला कंडक्टर कौन बनी है ?

(A) लक्ष्मी रानी

(B) शर्मिला

(C) पंकजा

(D) पूनम

 

Answer : शर्मिला


Q. 53) हरियाणा में राष्ट्रीय पुलिस दिवस कब मनाया गया ?

(A) 21 सितम्बर

(B) 2 अक्टूबर

(C) 16 अक्टूबर

(D) 21 अक्टूबर

 

Answer : 21 अक्टूबर


Q. 54) हरियाणा के किस जिलें में स्थित मसानी बैराज को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है ?

(A) पलवल

(B) यमुनानगर

(C) रेवाड़ी

(D) भिवानी

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 55) स्वच्छ भारत ग्रामीण सर्वेक्षण 2018 में देश में सर्वोच्च स्थान के पुरस्कार प्राप्त करने वाले देश के छह जिलों में हरियाणा के कितने जिलों ने पुरस्कार प्राप्त किया है ?

(A) 1 जिला

(B) 2 जिलों

(C) 3 जिलों

(D) 5 जिलों

 

Answer : 3 जिलों


Q. 56) हरियाणा में मोर प्रजनन केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?

(A) सिरसा

(B) कैथल

(C) रोहतक

(D) रेवाड़ी

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 57) हरियाणा में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय किस जिले में है ?

(A) महेन्द्रगढ़

(B) कैथल

(C) सिरसा

(D) रेवाड़ी

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 58) हरियाणा के किस पर्वतारोही ने सबसे कम समय में साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमांजारो पर चढ़ाई करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?

(A) संतोष यादव

(B) शिवांगी पाठक

(C) नरेंद्र यादव

(D) विकास राणा

 

Answer : नरेंद्र यादव


Q. 59) देश का एकमात्र वर्किंग स्टीम लोकोशैड कहाँ पर स्थित है ?

(A) जालंधर

(B) वाराणसी

(C) रेवाड़ी

(D) कोच्ची

 

Answer : रेवाड़ी


Q. 60) हरियाणा में अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन योजना (अम्रुत) के तहत सोनीपत, अम्बाला एवं करनाल जिलों की ड्रेनेज, जलापूर्ति तथा पार्कों के सुधार की परियोजनाओं के लिए कितने करोड़ रुपए के कार्य शुरू किए जा रहे है ?

(A) 126.25 करोड़

(B) 217.25 करोड़

(C) 326.25 करोड़

(D) 826.25 करोड़

 

Answer : 326.25 करोड़


First « Prev « (Page 6 of 8) » Next » Last