Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Sonipat GK

Q. 101) हरियाणा की पहली व देश की तीसरी महिला असिस्टेंट कमांडेंट कौन बनी है ?

(A) सौम्या

(B) कविता रानी

(C) कल्पना सूद

(D) अंजलि कश्यप

 

Answer : सौम्या


Q. 102) हरियाणवी पहलवान बजरंग पूनिया ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2018 में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण

(B) रजत

(C) कांस्य

(D) कोई भी नहीं

 

Answer : रजत


Q. 103) हरियाणा सरकार ने कितने नए खंडों को सक्षम खंड घोषित किया है ?

(A) 1

(B) 3

(C) 7

(D) 10

 

Answer : 3


Q. 104) हरियाणा के किस खिलाडी ने इंडोनेशिया में आयोजित पैरा एशियाई खेल 2018 में जैवलिन थ्रो में सिल्वर पदक जीता है ?

(A) देवेन्द्र झांझरिया

(B) अमित बल्यान

(C) विजय मलिक

(D) नीरज चौहान

 

Answer : अमित बल्यान


Q. 105) हरियाणा में कहां पर 600 एकड़ में बड़ी मंडी विकसित की गई है ?

(A) गन्नौर

(B) पलवल

(C) नारनौल

(D) कालका

 

Answer : गन्नौर


Q. 106) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अक्टूबर को कहां पर रेल कोच रिपेयर फैक्ट्री का शिलान्यास किया ?

(A) अकबरपुर

(B) बिचपड़ी

(C) गन्नौर

(D) रतिया

 

Answer : गन्नौर


Q. 107) प्रो कबड्डी लीग 6 के लिए हरियाणा स्टीलर्स ने अपना ब्रांड एम्बेसेडर किसे बनाया है ?

(A) बजरंग पूनिया

(B) योगेश्वर दत्त

(C) मौसमी खत्री

(D) मेहर चंद

 

Answer : योगेश्वर दत्त


Q. 108) हरियाणा सरकार ने किससे पीडि़त महिलाओं एवं लड़कियों को वित्तीय सहायता योजना को मंजूरी दी है ?

(A) घरेलु कलह पीड़ित

(B) तेजाब पीड़ित

(C) छेड़छाड़ पीड़ित

(D) ये सभी

 

Answer : तेजाब पीड़ित


Q. 109) हरियाणा के किस पैरा एथलीट खिलाडी को 2 साल की क़ानूनी लड़ाई के बाद अर्जुन अवार्ड मिला है ?

(A) देवेन्द्र मलिक

(B) विजय वर्मा

(C) राजकुमार

(D) कपिल असीजा

 

Answer : राजकुमार


Q. 110) वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?

(A) सौरभ चौधरी

(B) अंकुर मित्तल

(C) राज्यवर्धन राठौर

(D) गगन नारंग

 

Answer : अंकुर मित्तल


First « Prev « (Page 11 of 16) » Next » Last