Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Sonipat GK

Q. 131) कैशलैस अभियान के तहत डिजिटल भुगतान करने में मामले में कौन सा जिला देशभर में टॉप पर रहा है ?

(A) सोनीपत

(B) रेवाड़ी

(C) पंचकुला

(D) गुरुग्राम

 

Answer : सोनीपत


Q. 132) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहाँ पर 170 करोड़ की लागत से बने आईआईटी एक्सटेंशन सेंटर का उद्धघाटन किया ?

(A) कैथल

(B) फतेहाबाद

(C) सिरसा

(D) सोनीपत

 

Answer : सोनीपत


Q. 133) प्रदेश में रेल कोच नवीकरण एवं पुनर्वास कारखाना कहाँ पर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है ?

(A) पानीपत

(B) सोनीपत

(C) रोहतक

(D) पलवल

 

Answer : सोनीपत


Q. 134) हरियाणा से यूपीएससी परीक्षा में देशभर में द्वितीय स्थान किसने हासिल किया है ?

(A) दीपिका कुमारी

(B) वंशिका रानी

(C) अनु कुमारी

(D) दीप्ती गर्ग

 

Answer : अनु कुमारी


Q. 135) हरियाणा के निशानेबाज अंकुर मित्तल ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में कौन सा पदक जीता है ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : कांस्य पदक


Q. 136) राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कहाँ पर आयोजित हुई ?

(A) यमुनानगर

(B) गुरुग्राम

(C) सोनीपत

(D) भिवानी

 

Answer : सोनीपत


Q. 137) सूर्य कवि पं.लख्मीचंद की याद में पं.लख्मीचंद विश्वविद्यालय कहाँ पर बनाया जा रहा है ?

(A) पानीपत

(B) करनाल

(C) सोनीपत

(D) मेवात

 

Answer : सोनीपत


Q. 138) भारतीय कुश्ती संघ ने चैंपियनशिप में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अब कुश्ती लड़ने के लिए किस कार्ड को अनिवार्य कर दिया है ?

(A) राशन कार्ड

(B) वोटर कार्ड

(C) आधार कार्ड

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : आधार कार्ड


Q. 139) दीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हरियाणा में कहाँ पर है ?

(A) पंचकुला

(B) सिरसा

(C) रोहतक

(D) सोनीपत

 

Answer : सोनीपत


Q. 140) राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कहाँ पर बनाई जा रही है ?

(A) पानीपत

(B) सोनीपत

(C) रोहतक

(D) पंचकुला

 

Answer : सोनीपत


First « Prev « (Page 14 of 16) » Next » Last