Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Sonipat GK

Q. 11) हरियाणा में प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना में मौत या विकलांगता पर आर्थिक मदद के लिए सरकार ने कौन सी योजना शुरू की है ?

(A) दयालू योजना

(B) मदद योजना

(C) उपकार योजना

(D) रहवास योजना

 

Answer : दयालू योजना


Q. 12) हरियाणा के किस गांव के प्रसिद्ध रागिनी गायक पालेराम दहिया का निधन हो गया है ?

(A) हलालपुर गांव

(B) कालवास गांव

(C) भोजपुर गांव

(D) मन्हेडी गांव

 

Answer : हलालपुर गांव


Q. 13) सीसीटीएनएस प्रगति रैंकिंग में हरियाणा को देश में कौन सा स्थान मिला है ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

 

Answer : प्रथम


Q. 14) हरियाणा में लाल डोरे से बाहर भूमि की लार्ज स्केल मैपिंग के पायलट प्रोजेक्ट के लिए किन 2 शहरों में चुना गया है ?

(A) जींद और पानीपत

(B) सोनीपत और करनाल

(C) हिसार और सिरसा

(D) अम्बाला और रेवाड़ी

 

Answer : सोनीपत और करनाल


Q. 15) हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन कौन बने है ?

(A) दीपक मंडल

(B) सुमित राणा

(C) अंकित पंडित

(D) दुष्यंत चौधरी

 

Answer : सुमित राणा


Q. 16) सोनीपत का पहला पुलिस कमिश्नर किसे बनाया गया है ?

(A) एक के मित्तल

(B) शमशेर कौसलिया

(C) विवान चौधरी

(D) बी सतीश बालन

 

Answer : बी सतीश बालन


Q. 17) हरियाणा के किस जिले में चौथी पुलिस कमिश्नरी स्थापित करने की घोषणा की गई है ?

(A) हिसार

(B) सोनीपत

(C) सिरसा

(D) करनाल

 

Answer : सोनीपत


Q. 18) हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति कौन बने है ?

(A) अजित वर्मा

(B) एसएस देसवाल

(C) वी के पूरी

(D) कपिल मोहन

 

Answer : एसएस देसवाल


Q. 19) हरियाणा सरकार ने किस हरियाणवी फिल्म को 6 महीने के लिए टैक्स फ्री किया है ?

(A) दादा लखमी

(B) बीरबल राजा

(C) वीर हरियाणा

(D) हाम सा हरियाणा आले

 

Answer : दादा लखमी


Q. 20) 36वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा पदक तालिका में किस स्थान पर रहा ?

(A) पहले

(B) दुसरे

(C) तीसरे

(D) चौथे

 

Answer : तीसरे


First « Prev « (Page 2 of 16) » Next » Last