Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Sonipat GK

Q. 61) हरियाणा के किस खिलाडी ने ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-19 सिंगल्स का टाइटल जीता ?

(A) आकाश सिंह

(B) रवि

(C) कृष्ण कुमार

(D) राजीव

 

Answer : रवि


Q. 62) नीति आयोग की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल शिक्षा में देश मे हरियाणा को कौन सा स्थान मिला है ?

(A) पहला

(B) तीसरा

(C) पांचवा

(D) सातवाँ

 

Answer : तीसरा


Q. 63) हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करी की सुचना देने के लिए कौन सा टोल फ्री नंबर जारी किया है ?

(A) 121

(B) 1800-180-121

(C) 1314

(D) 1800-180-1314

 

Answer : 1800-180-1314


Q. 64) नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की किस रेसलर ने देश की नंबर-1 रेसलर को पराजित करके स्वर्ण पदक जीता ?

(A) अनीता श्योराण

(B) दिव्या काकरान

(C) साक्षी मलिक

(D) विनेश फोगाट

 

Answer : अनीता श्योराण


Q. 65) फिलीपींस में आयोजित अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिसेज टूरिस्ट एम्बेसडर का खिताब किस हरियाणवी ने जीता ?

(A) कविता चौधरी

(B) वीणा गुप्ता

(C) मनीषा गौड़

(D) अंजू रानी

 

Answer : मनीषा गौड़


Q. 66) हरियाणा के किन दो जैवलिन थ्रोअर ने भारत को पैरालिंपिक के लिए कोटा दिलाए ?

(A) संदीप चौधरी और सुमित आंतिल

(B) रोहित कुमार और सुनील कुमार

(C) अजय बंगा और कपिल कुमार

(D) आरव चौधरी और सुमित जागलान

 

Answer : संदीप चौधरी और सुमित आंतिल


Q. 67) हरियाणा स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर ने किस जिला अस्पताल को बेस्ट कायाकल्प अवार्ड के तहत 50 लाख रुपए का इनाम दिया है ?

(A) सिरसा

(B) करनाल

(C) सोनीपत

(D) गुरुग्राम

 

Answer : सोनीपत


Q. 68) इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड 2019 में हरियाणा के कौन से दो खिलाडी बेस्ट खिलाड़ी चुने गए ?

(A) अमित पूनिया और रितु फोगाट

(B) अमित सरोहा और नीरज चोपड़ा

(C) साक्षी मालिक और हिना सिंह

(D) बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट

 

Answer : बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट


Q. 69) इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड 2019 में हरियाणा के कौन से दो खिलाडी बेस्ट खिलाड़ी चुने गए ?

(A) अमित पूनिया और रितु फोगाट

(B) बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट

(C) सीमा अंतिल और राहुल चौधरी

(D) नीरज चौपडा और मनु भाकर

 

Answer : बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट


Q. 70) मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति किन्हें बनाया गया है ?

(A) सौरभ कालिया

(B) कपिल देव

(C) सचिन तेंदुलकर

(D) आचार्य देवेन

 

Answer : कपिल देव


First « Prev « (Page 7 of 16) » Next » Last