Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Sonipat GK

Q. 81) भारतीय कुश्ती संघ ने किसी पहलवान के डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाने पर उस पहलवान के साथ किस पर भी कार्यवाही करने का फैसला लिया है ?

(A) सहायक

(B) कोच

(C) रेफरी

(D) परिवार सदस्य

 

Answer : कोच


Q. 82) हरियाणा के किस जिले में यमुना बाढ़ के कथित कटाव की जांच के लिए एनजीटी ने एक नया निकाय बनाया है ?

(A) यमुनानगर

(B) सोनीपत

(C) करनाल

(D) पानीपत

 

Answer : सोनीपत


Q. 83) भारत की पैरा एथलीट दीपा मलिक को किस देश की सरकार ने सर एडमंड हिलेरी फेलोशिप के लिए चुना है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) अमेरिका

(C) न्यूजीलैंड

(D) कनाडा

 

Answer : न्यूजीलैंड


Q. 84) हरियाणा स्टीलर्स के नए कोच कौन बने है ?

(A) अनूप कुमार

(B) महाबीर सिंह

(C) राकेश कुमार

(D) राजबीर मलिक

 

Answer : राकेश कुमार


Q. 85) इंग्लैंड में सोनीपत की किस महिला उधमी को सम्मानित किया गया ?

(A) लाजो देवी

(B) परवीन रानी

(C) आरती मलिक

(D) कांता देवी

 

Answer : परवीन रानी


Q. 86) अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड समर गेम्स में हरियाणा के किस जिले के मंजीत व नवीन ने पदक जीते ?

(A) करनाल

(B) सोनीपत

(C) पानीपत

(D) पलवल

 

Answer : सोनीपत


Q. 87) पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली किस पहली भारतीय महिला ने भाजपा पार्टी ज्वाइन की ?

(A) स्वपना गिल

(B) साक्षी वर्मा

(C) दीपा मलिक

(D) कुमारी दीप्ती

 

Answer : दीपा मलिक


Q. 88) मंगोलिया में आयोजित एशियन अंडर-23 महिला कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा की किन 2 खिलाडियों ने स्वर्ण पदक जीता ?

(A) कविता और दीक्षा

(B) टीना और नैना

(C) सपना और कविता

(D) नैना और पूजा

 

Answer : टीना और नैना


Q. 89) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश का दूसरा एमडीआर टीबी सेंटर खोला जा रहा है ?

(A) पानीपत

(B) सोनीपत

(C) अम्बाला

(D) रोहतक

 

Answer : सोनीपत


Q. 90) हरियाणा के किस जिले के निवासी कंवल सिंह चौहान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया ?

(A) अम्बाला

(B) सोनीपत

(C) करनाल

(D) सोनीपत

 

Answer : सोनीपत


First « Prev « (Page 9 of 16) » Next » Last