Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

Haryana Police GK

Q. 121) हरियाणा सरकार प्रदेश के आपराधिक प्रवृति के लोगों व संदिग्ध व्यक्तियों को पहचानने के लिए कौन सा बैंक तैयार कर रही है ?

(A) आधार बैंक

(B) लोकल क्राइम बैंक

(C) फेस और वॉयस डाटा बैंक

(D) ये सभी

 

Answer : फेस और वॉयस डाटा बैंक


Q. 122) 20 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुलिस कॉम्लेक्स मधुबन में किस बैंच के 4225 जवानों की पासिंग आउट परेड में शिरकत की ?

(A) 74वें बैंच

(B) 80वें बैंच

(C) 84वें बैंच

(D) 94वें बैंच

 

Answer : 84वें बैंच


Q. 123) हरियाणा में अब सेना भर्ती की प्रक्रिया के दौरान कौन सा टेस्ट लिया जाएगा ?

(A) यो यो फिटनेस टेस्ट

(B) मेंटल टेस्ट

(C) मल्टी ड्रग टेस्ट

(D) ये सभी

 

Answer : मल्टी ड्रग टेस्ट


Q. 124) हरियाणा प्रदेश में तीसरा साइबर थाना कहाँ पर खुलने जा रहा है ?

(A) फरीदाबाद

(B) पानीपत

(C) करनाल

(D) सिरसा

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 125) 'स्टेट्स ऑफ़ पोलिसिंग इन इंडिया रिपोर्ट 2018' में किस राज्य की पुलिस को बेस्ट पुलिस बताया है ?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) दिल्ली

(D) उत्तर प्रदेश

 

Answer : हरियाणा


Q. 126) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की किस जेल में बनने वाली गौशाला की आधारशिला रखी ?

(A) करनाल

(B) कुरुक्षेत्र

(C) कैथल

(D) सोनीपत

 

Answer : करनाल


Q. 127) प्रदेश में किसकी तर्ज पर हरियाणा पुलिस कैडेट कोर स्थापित किया जा रहा है ?

(A) राष्ट्रीय कैडेट कोर

(B) स्टेट कैडेट कोर

(C) डिस्ट्रिक्ट कैडेट कोर

(D) ब्लाक कैडेट कोर

 

Answer : राष्ट्रीय कैडेट कोर


Q. 128) क्राइम कंट्रोल के लिए चार राज्यों के लिए इंटर स्टेट इंफॉर्मेंशन सेंटर का मुख्यालय कहाँ पर बनेगा ?

(A) अम्बाला

(B) पंचकुला

(C) गुरुग्राम

(D) पलवल

 

Answer : गुरुग्राम


Q. 129) कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हरियाण पुलिस के कितने खिलाडियों ने पदक जीते है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

 

Answer : 4


Q. 130) रेलवे विभाग ने महिलाओं और यात्रियों की सुरक्षाओं के लिए कौन सा हेल्प लाइन नंबर जारी किया है ?

(A) 120

(B) 182

(C) 1021

(D) 2200

 

Answer : 182


First « Prev « (Page 13 of 17) » Next » Last