Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

Haryana Police GK

Q. 21) हरियाणा की पहली ऐसी जेल, जहां बंदियों को खेलों की कोचिंग दी जाएगी ?

(A) कुरुक्षेत्र

(B) हिसार

(C) सिरसा

(D) पलवल

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 22) हरियाणा के किस जिले में प्रदेश की 20वीं जेल बनाई गई है ?

(A) पानीपत

(B) चरखी दादरी

(C) नूंह

(D) सिरसा

 

Answer : नूंह


Q. 23) ऑनलाइन ठगी की शिकायत करने के लिए अब कौन सा नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ?

(A) 112

(B) 1450

(C) 1930

(D) 1947

 

Answer : 1930


Q. 24) गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस आयुक्त कौन बनी है ?

(A) हिमांशी दहिया

(B) गीतिका चौधरी

(C) कला रामचंद्रन

(D) सुनीता देवी

 

Answer : कला रामचंद्रन


Q. 25) हरियाणा के किस जिले की जेल में पहला पेट्रोल और सीएनजी पंप लगाया जा रहा है ?

(A) पंचकूला

(B) पलवल

(C) कुरुक्षेत्र

(D) गुरुग्राम

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 26) हरियाणा के किस पुलिस स्टेशन को वर्ष 2021 के लिए देश के शीर्ष तीन पुलिस स्टेशनों में चुना गया है ?

(A) भिरानी पुलिस स्टेशन

(B) भट्टू कलां पुलिस स्टेशन

(C) मंगाली पुलिस स्टेशन

(D) महम पुलिस स्टेशन

 

Answer : भट्टू कलां पुलिस स्टेशन


Q. 27) हरियाणा सरकार निशक्तता मामलों में अब सैनिकों को कितने रुपये तक की अधिकतम अनुग्रह राशि प्रदान करेगी ?

(A) 28 लाख रुपये

(B) 30 लाख रुपये

(C) 32 लाख रुपये

(D) 35 लाख रुपये

 

Answer : 35 लाख रुपये


Q. 28) हरियाणा में किस विभाग को पासपोर्ट वेरीफिकेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रशंसा पत्र दिया जाएगा ?

(A) विदेश विभाग

(B) हरियाणा पुलिस

(C) शिक्षा विभाग

(D) गृह विभाग

 

Answer : हरियाणा पुलिस


Q. 29) हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव का कार्यकाल कितना बढ़ाया गया है ?

(A) 3 महीने

(B) 6 महीने

(C) 9 महीने

(D) 1 साल

 

Answer : 1 साल


Q. 30) हरियाणा की चौथी रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब किस जिले में स्थापित की गई है ?

(A) हिसार

(B) भिवानी

(C) चरखी दादरी

(D) सिरसा

 

Answer : हिसार


First « Prev « (Page 3 of 17) » Next » Last