Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Bhiwani GK

Q. 31) हरियाणा युवा आयोग का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?

(A) विनोद कुमार

(B) मुकेश गौड़

(C) दिलजीत भयाना

(D) भगत सिंह

 

Answer : मुकेश गौड़


Q. 32) जल जीवन मिशन के तहत किस वर्ष तक हरियाणा के सभी घरों को नल कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य है ?

(A) 2020

(B) 2021

(C) 2022

(D) 2023

 

Answer : 2022


Q. 33) टीवी के माध्यम से पढ़ाई करवाने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?

(A) असम

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश

 

Answer : हरियाणा


Q. 34) एचटेट पास का सर्टिफिकेट अब कितने साल तक वैध रहेगा ?

(A) 5 साल

(B) 6 साल

(C) 7 साल

(D) 8 साल

 

Answer : 7 साल


Q. 35) भिवानी जिले के किस गांव में 5000 साल पुरानी हड़प्पाकालीन सभ्यता के अवशेष मिले है ?

(A) मिरान गांव

(B) सिप्पर गांव

(C) गुजरनी गांव

(D) तिगड़ाना गांव

 

Answer : तिगड़ाना गांव


Q. 36) भावांतर भरपाई योजना में तहत अब कितनी फसले कवर होगी ?

(A) 6

(B) 8

(C) 10

(D) 12

 

Answer : 10


Q. 37) भारत का पहला पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा के किस जिले में जारी किया गया ?

(A) भिवानी

(B) करनाल

(C) महेंदरगढ़

(D) गुरुग्राम

 

Answer : भिवानी


Q. 38) हरियाणा सरकार ने कितने आदर्श तालाबों को पायलट आधार पर विकसित करने का निर्णय लिया है ?

(A) 10

(B) 18

(C) 33

(D) 46

 

Answer : 18


Q. 39) हरियाणवी बॉक्सर विजेंदर सिंह ने किस देश के चार्ल्स एडामु को प्रोफेशनल बॉक्सिंग में पराजित किया ?

(A) घाना

(B) क्युबा

(C) स्पेन

(D) रूस

 

Answer : घाना


Q. 40) हरियाणा के किस जिले के आर्मी मैन भूपेन्द्र घणघस ने साउथ कोरिया में आयोजित एशियन रोईंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता ?

(A) हिसार

(B) पलवल

(C) भिवानी

(D) यमुनानगर

 

Answer : भिवानी


First « Prev « (Page 4 of 10) » Next » Last