Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Bhiwani GK

Q. 41) ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में भिवानी की किस बॉक्सर ने स्वर्ण पदक जीता ?

(A) सोनिया चहल

(B) पूजा रानी

(C) कमलेश कुमारी

(D) रेनू बाला

 

Answer : पूजा रानी


Q. 42) भारतीय कबड्डी टीम के कोच कौन बने है ?

(A) धीरज मक्कड़

(B) आसन कुमार

(C) सौरभ मलिक

(D) कृष्ण कुमार

 

Answer : आसन कुमार


Q. 43) अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो फ़तेह करने वाले पर्वतारोही वरुण हरियाणा के किस जिले से सम्बन्ध रखते है ?

(A) करनाल

(B) भिवानी

(C) नुह

(D) सिरसा

 

Answer : भिवानी


Q. 44) हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कौन सा फ्रेमवर्क तैयार किया है ?

(A) नेक राहे

(B) उज्जवल भविष्य

(C) प्रयास

(D) ये सभी

 

Answer : प्रयास


Q. 45) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सफलतापूर्वक लागू करने तथा लिंगानुपात में सुधार के लिए हरियाणा सहित कितने राज्यों को सम्मानित किया गया है ?

(A) 3

(B) 5

(C) 8

(D) 11

 

Answer : 5


Q. 46) हरियाणा सरकार ने सहकारी बैंकों के ऋणी किसानों की ब्याज व जुर्माने की कितनी राशि माफ करने की घोषणा की ?

(A) 2750 करोड़ रुपये

(B) 3750 करोड़ रुपये

(C) 4750 करोड़ रुपये

(D) 5750 करोड़ रुपये

 

Answer : 4750 करोड़ रुपये


Q. 47) हरियाणा में अब कितने प्रतिशत दिव्यांगता वाले व्यक्ति को भी पूरी पेंशन दी जाएगी ?

(A) 30%

(B) 40%

(C) 50%

(D) 60%

 

Answer : 60%


Q. 48) हरियाणवी बॉक्सर विजेंदर कुमार ने किसके खिलाफ अपनी 11वीं प्रोफेशनल बॉक्सिंग जीत दर्ज की ?

(A) आमिर खान

(B) हबीबुल्लाह शह

(C) माइक स्नाइडर

(D) जेम्स पीटरसन

 

Answer : माइक स्नाइडर


Q. 49) हरियाणा में पहली बार सुपर ब्रेन योग का आयोजन किस जिले में किया गया ?

(A) हिसार

(B) फतेहाबाद

(C) जींद

(D) भिवानी

 

Answer : भिवानी


Q. 50) एम्स की एमडीएस परीक्षा में हरियाणा की किस बेटी ने टॉप किया है ?

(A) अनीता यादव

(B) गरिमा अरोड़ा

(C) अनु कुमारी

(D) देविका रानी

 

Answer : गरिमा अरोड़ा


First « Prev « (Page 5 of 10) » Next » Last