Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Bhiwani GK

Q. 51) देवसर धाम हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

(A) कैथल

(B) अम्बाला

(C) भिवानी

(D) हिसार

 

Answer : भिवानी


Q. 52) हरियाणा के स्किल डेवलपमेंट पासबुक कंसेप्ट को किस देश की यूनिवर्सिटी ने अपने यहां लागु करने में मदद मांगी है ?

(A) चिली

(B) उज्बेकिस्तान

(C) मंगोलिया

(D) किर्गिस्तान

 

Answer : किर्गिस्तान


Q. 53) एनजीटी की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के कितने ब्लॉक में ग्राउंड वाटर लेवल के हालात चिंताजनक है ?

(A) 32 ब्लॉक

(B) 48 ब्लॉक

(C) 64 ब्लॉक

(D) 82 ब्लॉक

 

Answer : 64 ब्लॉक


Q. 54) हरियाणवी बॉक्सर मनीष कौशिक ने 26वें फेलिक्स स्टेम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिग टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 55) सीनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में हरियाणा की पूजा बोहरा ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 56) एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में भिवानी की पूजा रानी ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 57) भिवानी के किस जवान को राष्ट्रपति की और से बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

(A) पंकज सैनी

(B) राकेश कालरा

(C) दीपक सैनी

(D) विजय ठाकुर

 

Answer : दीपक सैनी


Q. 58) लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट बनवाने का व्यापक संदेश बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र के माध्यम से देने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है ?

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) असम

(D) हरियाणा

 

Answer : हरियाणा


Q. 59) हरियाणा में डाडम पहाड़ी कहां स्थित है ?

(A) जुलाना

(B) तोशाम

(C) असंध

(D) महेंद्रगढ़

 

Answer : तोशाम


Q. 60) हरियाणा रोडवेज में चालक व परिचालकों की ड्यूटियां ऑनलाइन करने वाला प्रदेश का पहला डिपो कौन सा बना है ?

(A) गुरुग्राम डिपो

(B) हिसार डिपो

(C) भिवानी डिपो

(D) अम्बाला डिपो

 

Answer : भिवानी डिपो


First « Prev « (Page 6 of 10) » Next » Last