Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Faridabad GK

Q. 41) ऐतिहासिक पंखा मेला हरियाणा के किस जिले में लगता है ?

(A) फरीदाबाद

(B) हिसार

(C) फतेहाबाद

(D) पानीपत

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 42) हरियाणा के किस जिले में ट्रैफिक चालान से संबंधित मामलों के निपटाने के लिए वर्चुअल कोर्ट शुरू की गई है ?

(A) सिरसा

(B) हिसार

(C) जींद

(D) फरीदाबाद

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 43) हरियाणा के राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 2019 के अवसर पर किस जिले में ध्वजारोहण किया ?

(A) फतेहाबाद

(B) फरीदाबाद

(C) जींद

(D) पलवल

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 44) हरियाणा सरकार ने जिला परिषदों के पूर्व उपाध्यक्षों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है ?

(A) 500 रुपये

(B) 1000 रुपये

(C) 1500 रुपये

(D) 2000 रुपये

 

Answer : 1000 रुपये


Q. 45) हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर प्रतिमाह एक करोड़ रुपए जुर्माना किसने लगाया ?

(A) हरियाणा पर्यावरण बोर्ड

(B) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

(C) राष्ट्रीय हरित अधिकरण

(D) विश्व वानिकी ब्यूरो

 

Answer : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड


Q. 46) एनजीटी ने हरियाणा के कितने गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिए चुना है ?

(A) 83

(B) 112

(C) 152

(D) 203

 

Answer : 152


Q. 47) हरियाणा में किस योजना के तहत जलापूर्ति, सीवरेज प्रबंधन, पानी की निकासी, ग्रीन स्पेस और पार्क, शहरी परिवहन के कार्य किए जा रहे हैं ?

(A) ग्रीन हरियाणा योजना

(B) स्वच्छ हरियाणा योजना

(C) अमरुत योजना

(D) देवभूमि योजना

 

Answer : अमरुत योजना


Q. 48) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एक सीट 'सिंगल गर्ल चाइल्ड' के लिए रखने का निर्णय लिया है ?

(A) जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

(B) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय

(C) चौधरी छोटूराम विश्वविद्यालय

(D) लुवास विश्वविद्यालय

 

Answer : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय


Q. 49) हरियाणा के सांसद कृष्णपाल गुर्जर को मोदी सरकार में कौन सा मंत्रालय मिला है ?

(A) राज्य गृह मंत्री

(B) केंद्रीय इस्पात मंत्रालय

(C) सामाजिक न्याय और अधिकारिता

(D) अल्पसंख्यक मामले विभाग

 

Answer : सामाजिक न्याय और अधिकारिता


Q. 50) हरियाणा के किस जिले के मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने फेलिक्स स्टैम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है ?

(A) भिवानी

(B) फरीदाबाद

(C) पलवल

(D) सिरसा

 

Answer : फरीदाबाद


First « Prev « (Page 5 of 13) » Next » Last