Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Faridabad GK

Q. 51) रॉयल सोसायटी में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?

(A) श्वेता चौधरी

(B) वीणा दलाल

(C) गगनदीप कंग

(D) अमनप्रीत कौर

 

Answer : गगनदीप कंग


Q. 52) विश्व स्वास्थ्य संगठन की 15 प्रदूषित शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर है ?

(A) फरीदाबाद

(B) करनाल

(C) पलवल

(D) जींद

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 53) फरीदाबाद के विकास ने थाईलैंड में संपन्न हुई तीरंदाजी एशिया कप प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : स्वर्ण पदक


Q. 54) किस हरियाणवी ने फिलीपींस में मिस ग्लैमर लुक इंटरनेशनल एंबेसडर 2019 का खिताब जीता है ?

(A) सोनिया सोनी

(B) कंचना रहेजा

(C) ऋतु लखीना

(D) कविता शर्मा

 

Answer : ऋतु लखीना


Q. 55) वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया गया है ?

(A) विश्व गुरु शिरोमणि सम्मान

(B) शिक्षा गुरु सम्मान

(C) रंकबन्धु शिक्षा शिरोमणि सम्मान

(D) द्रोणाचार्य सम्मान

 

Answer : रंकबन्धु शिक्षा शिरोमणि सम्मान


Q. 56) आईपीएल के 12वें संस्करण में हरियाणा के राहुल तेवतिया किस टीम से खेले ?

(A) दिल्ली कैपिटल

(B) रॉयल चैलेंजर बंगलौर

(C) राजस्थान रॉयल्स

(D) चेन्नई सुपरकिंग्स

 

Answer : दिल्ली कैपिटल


Q. 57) हरियाणा सरकार ने कितनी जातियों को घुमंतू में शामिल करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है ?

(A) 3

(B) 6

(C) 10

(D) 13

 

Answer : 6


Q. 58) सुप्रीम कोर्ट ने किस पहाड़ी क्षेत्र में निर्माण की इजाजत देने वाले हरियाणा के कानून पर रोक लगाने के निर्देश दिए है ?

(A) अरावली पहाड़ी

(B) शिवालिक पहाड़ी

(C) तोशाम पहाड़ी

(D) सिरसा पहाड़ी

 

Answer : अरावली पहाड़ी


Q. 59) हरियाणा युवा आयोग का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?

(A) जवाहर यादव

(B) यादविंद्र सिंह संधू

(C) नरेश कुमार उपमन्यु

(D) राव नरेश इन्द्रजीत

 

Answer : यादविंद्र सिंह संधू


Q. 60) हरियाणा कलारत्न पुरस्कार कितने वर्ष तक के कलाकारों के लिए है ?

(A) 35 वर्ष से कम

(B) 55 वर्ष से कम

(C) 45 वर्ष से अधिक

(D) 55 वर्ष से अधिक

 

Answer : 55 वर्ष से अधिक


First « Prev « (Page 6 of 13) » Next » Last