Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Faridabad GK

Q. 71) हरियाणा का कौन सा क्रिकेट स्टेडियम आस्ट्रेलिया के सिडनी में बने स्टेडियम की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जा रहा है ?

(A) अर्जुन देव क्रिकेट स्टेडियम

(B) चौधरी देवीलाल क्रिकेट स्टेडियम

(C) राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम

(D) कोटला क्रिकेट स्टेडियम

 

Answer : राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम


Q. 72) हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो सेवा कब तक शुरू होगी ?

(A) 2019

(B) 2020

(C) 2021

(D) 2022

 

Answer : 2021


Q. 73) देश का छठा कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र हरियाणा में कहां पर बनाया जाएगा ?

(A) गुरुग्राम

(B) फरीदाबाद

(C) अम्बाला

(D) पलवल

 

Answer : फरीदाबाद


Q. 74) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को 'प्रतिष्ठित कुलपति पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है ?

(A) चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी, भिवानी

(B) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी, सिरसा

(C) जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद

(D) लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी, हिसार

 

Answer : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद


Q. 75) जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के कुलपति कौन है ?

(A) प्रो. अजमेर सिंह

(B) प्रो. दिनेश कुमार

(C) जितेंद्र महलड़ा

(D) प्रो. वी. के. गुलाटी

 

Answer : प्रो. दिनेश कुमार


Q. 76) मिस ग्लोबल 2018 नेशनल कॉस्टयूम अवॉर्ड किसने जीता है ?

(A) करुणा कौर

(B) जसमीत कौर

(C) अंजलि रानी

(D) काम्या गौड़

 

Answer : जसमीत कौर


Q. 77) कौन सा शहर मेट्रो से जुड़ने वाला हरियाणा का चौथा शहर बन गया है ?

(A) गुरुग्राम

(B) फरीदाबाद

(C) बहादुरगढ़

(D) बल्लभगढ़

 

Answer : बल्लभगढ़


Q. 78) हरियाणा के किस स्टेडियम में भारतीय ब्लाइंड टीम ने श्रीलंका ब्लाइंड टीम को टी-20 मैचों की सीरीज में हराया ?

(A) चौधरी देवीलाल स्टेडियम

(B) महावीर स्टेडियम

(C) राजा नाहरसिंह स्टेडियम

(D) एमडीयू स्टेडियम

 

Answer : राजा नाहरसिंह स्टेडियम


Q. 79) वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन कौन है ?

(A) कमल गुप्ता

(B) नवीन जिंदल

(C) श्रीनिवास गोयल

(D) नयन पाल रावत

 

Answer : नयन पाल रावत


Q. 80) हरियाणा में कितने साल बाद पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड का गठन किया गया है ?

(A) 5 साल

(B) 10 साल

(C) 16 साल

(D) 21 साल

 

Answer : 10 साल


First « Prev « (Page 8 of 13) » Next » Last