Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Faridabad GK

Q. 61) हरियाणा कलाश्री पुरस्कार कितने वर्ष तक के कलाकारों के लिए है ?

(A) 20 से 35 वर्ष तक

(B) 30 से 45 वर्ष तक

(C) 40 से 55 वर्ष तक

(D) 50 से 65 वर्ष तक

 

Answer : 40 से 55 वर्ष तक


Q. 62) हरियाणा कला प्रवीण पुरस्कार कितने वर्ष तक के कलाकारों के लिए है ?

(A) 10 वर्ष तक

(B) 20 वर्ष तक

(C) 30 वर्ष तक

(D) 40 वर्ष तक

 

Answer : 40 वर्ष तक


Q. 63) 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन किसने किया ?

(A) मनोहर लाल खट्टर

(B) ओम प्रकाश धनखड़

(C) देवेन्द्र फडणवीस

(D) योगी आदित्यनाथ

 

Answer : देवेन्द्र फडणवीस


Q. 64) 33वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला कब से कब तक चला है ?

(A) 1 से 15 फरवरी

(B) 1 से 17 फरवरी

(C) 2 से 18 फरवरी

(D) 4 से 19 फरवरी

 

Answer : 1 से 17 फरवरी


Q. 65) फरीदाबाद में स्थित ईएसआई अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का उद‌्घाटन किसने किया ?

(A) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

(B) राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य

(C) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

(D) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

 

Answer : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


Q. 66) जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने शिक्षण संस्थान के रूप में कौन से स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश किया है ?

(A) 40वें

(B) 45वें

(C) 50वें

(D) 55वें

 

Answer : 50वें


Q. 67) कौन अंटार्कटिका की विन्सन मैसिफ पर्वत चोटी पर तिरंगा लहराने वाली पहली दिव्यांग महिला बनी है ?

(A) मालती जोशी

(B) सुजैन कीर्ति

(C) अरुणिमा सिन्हा

(D) वैशाली खरे

 

Answer : अरुणिमा सिन्हा


Q. 68) सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2019 में पार्टनर कंट्री के रुप में किस देश को चुना गया है ?

(A) थाईलैंड

(B) किर्गिस्तान

(C) कनाडा

(D) चीन

 

Answer : थाईलैंड


Q. 69) सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2019 में थीम स्टेट किस राज्य को चुना गया है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) तेलंगाना

(C) झारखंड

(D) महाराष्ट्र

 

Answer : महाराष्ट्र


Q. 70) टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी के चेयरमैन आर एस शर्मा का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था ?

(A) सिरसा

(B) फरीदाबाद

(C) यमुनानगर

(D) सोनीपत

 

Answer : फरीदाबाद


First « Prev « (Page 7 of 13) » Next » Last