Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Fatehabad GK

Q. 31) हरियाणा सरकार ने वर्ष 2019 के दौरान प्रदेश के कितने जिलों को मलेरिया मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ?

(A) 2

(B) 5

(C) 9

(D) 19

 

Answer : 9


Q. 32) हरियाणा के किस जिले के नवदीप वाजिया ने माउंट एलब्रश की चोटी पर तिरंगा फहराया ?

(A) सिरसा

(B) करनाल

(C) फतेहाबाद

(D) भिवानी

 

Answer : फतेहाबाद


Q. 33) हरियाणा में अब विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों की संख्या कितनी हो गई है ?

(A) 19

(B) 23

(C) 29

(D) 35

 

Answer : 29


Q. 34) हरियाणा में मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लगाने के लिए किस सेल का गठन किया गया है ?

(A) नशा मुक्ति हरियाणा सेल

(B) एंटी-नारकोटिक्स सेल

(C) ड्रग मुक्त हरियाणा सेल

(D) एंटी-ड्रग सेल

 

Answer : एंटी-नारकोटिक्स सेल


Q. 35) हाल ही में सम्पूर्ण हरियाणा में कब संत कबीर जयंती मनाई गई ?

(A) 10 मई

(B) 1 जून

(C) 17 जून

(D) 26 जून

 

Answer : 17 जून


Q. 36) हरियाणा का पहला GST हेल्प डेस्क किस जिले में बना है ?

(A) हिसार

(B) फतेहाबाद

(C) फरीदाबाद

(D) जींद

 

Answer : फतेहाबाद


Q. 37) प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता में हरियाणा का देश में कौन सा स्थान है ?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

 

Answer : दूसरा


Q. 38) हरियाणा सरकार ने किस जिले के गांव काजलहेडी, ढाणी माजरा व धांगड़ स्थित दुर्लभ वन्य प्राणी सुरक्षित क्षेत्र को सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र घोषित किया है ?

(A) हिसार

(B) सिरसा

(C) फतेहाबाद

(D) जींद

 

Answer : फतेहाबाद


Q. 39) भाखड़ा डैम के जलस्तर को लेकर हरियाणा और राजस्थान का किस राज्य से विवाद चल रहा है ?

(A) उतराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) पंजाब

(D) दिल्ली

 

Answer : पंजाब


Q. 40) फतेहाबाद की किस बेटी ने 22 मई को माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया ?

(A) हिमांशी रानी

(B) शिवांगी पाठक

(C) मनीषा

(D) विकास राणा

 

Answer : मनीषा


First « Prev « (Page 4 of 6) » Next » Last