Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Kaithal GK

Q. 41) हरियाणवी पर्वतारोही कपिल ठाकुर ने किस महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी कियाजोस्को पर तिरंगा फहराया है ?

(A) अन्टार्क्टिका

(B) आस्ट्रेलिया

(C) यूरोप

(D) दक्षिणी अमेरिका

 

Answer : आस्ट्रेलिया


Q. 42) हरियाणा में 'सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड-2019' से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) पुलिस कार्यालय

(B) स्वास्थ्य कार्यालय

(C) महाधिवक्ता कार्यालय

(D) शिक्षा कार्यालय

 

Answer : महाधिवक्ता कार्यालय


Q. 43) कौन हरियाणवी सुखोई उड़ाने वाली स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर बने है ?

(A) विक्रम बत्रा

(B) आशीष कुमार

(C) मनोज गेरा

(D) दीपक मंडल

 

Answer : मनोज गेरा


Q. 44) हरियाणा में किसानों को दी जाने वाली बिजली सप्लाई में कितने घंटे की वृद्धि की गई है ?

(A) 2 घंटे

(B) 3 घंटे

(C) 4 घंटे

(D) 5 घंटे

 

Answer : 2 घंटे


Q. 45) हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने किस जिले में वन स्टॉप सैंटर सखी का उद्घाटन किया ?

(A) कैथल

(B) करनाल

(C) सिरसा

(D) रोहतक

 

Answer : कैथल


Q. 46) आस्ट्रेलिया के किस शहर में हरियाणा दिवस मनाया गया ?

(A) केनबरा

(B) पर्थ

(C) सिडनी

(D) एडिलेड

 

Answer : सिडनी


Q. 47) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में कितने प्रत्याशियों ने भाग लिया ?

(A) 989

(B) 1034

(C) 1051

(D) 1169

 

Answer : 1169


Q. 48) रेसलर योगेश्वर दत्त और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने किस पार्टी को ज्वाइन किया ?

(A) जेजेपी

(B) भाजपा

(C) कांग्रेस

(D) इनेलो

 

Answer : भाजपा


Q. 49) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक 'जिन ढूंडा तिन पाइयां' का विमोचन किया ?

(A) बाबा रामदेव

(B) महेश नागर

(C) कुलदीप दहिया

(D) ओ पी सिंह

 

Answer : ओ पी सिंह


Q. 50) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में कितने आयुष स्वास्थ्य एवं वेलनैस सेंटरों का उदघाटन किया ?

(A) 5

(B) 10

(C) 15

(D) 20

 

Answer : 10


First « Prev « (Page 5 of 8) » Next » Last