Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Kaithal GK

Q. 51) हरियाणा के किस जिलें में संत चुड़ामणि भाई संतोख सिंह की प्रतिमा बनाई गई है ?

(A) पंचकुला

(B) कैथल

(C) फतेहाबाद

(D) झज्जर

 

Answer : कैथल


Q. 52) हरियाणा के कितने जिलों में 'जल ही जीवन है' नामक योजना लागु की गई है ?

(A) 4

(B) 7

(C) 11

(D) 16

 

Answer : 7


Q. 53) हरियाणा में भावान्तर भरपाई योजना के तहत मई 2019 तक कितने किसानों को लाभ दिया जा चुका है ?

(A) 3978

(B) 5896

(C) 6788

(D) 8456

 

Answer : 3978


Q. 54) एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में बॉक्सर मनीषा ने कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : कांस्य पदक


Q. 55) हरियाणा की किस पर्वतारोही ने 22 मार्च 2019 को ओशिनिया की सबसे ऊंची चोटी कारस्टेंसज पिरामिड पर चढ़ाई की ?

(A) महक ज्योति

(B) ममता सौदा

(C) सुनीता खरब

(D) कविता दुग्गल

 

Answer : ममता सौदा


Q. 56) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा की कितनी महिलाओं को सम्मानित किया गया ?

(A) 12

(B) 19

(C) 23

(D) 32

 

Answer : 23


Q. 57) राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2018 से किसे सम्मानित किया गया है ?

(A) राजीव कुमार

(B) कृष्ण कुमार

(C) अशोक मलिक

(D) विजय वर्मा

 

Answer : राजीव कुमार


Q. 58) हरियाणा के कितने जिलों में फसल अवशेष आधारित सीबीजी यानि की कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट लगाए जाएंगे ?

(A) 3

(B) 6

(C) 7

(D) 9

 

Answer : 3


Q. 59) हरियाणा के किस खिलाडी ने इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित इंटरनेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है ?

(A) गुरमेल सिंह

(B) राकेश कालरा

(C) हरविंद्र सिंह

(D) वजीर सिंह

 

Answer : हरविंद्र सिंह


Q. 60) हरियाणा के किस किसान को इंडोनेशिया में आयोजित सम्मलेन में ग्रासरूट इन्नोवेशन श्रेणी के तहत पुरस्कार दिया गया ?

(A) राममेहर सिंह

(B) विकास मलिक

(C) विजय शर्मा

(D) ईश्वर सिंह कुंडू

 

Answer : ईश्वर सिंह कुंडू


First « Prev « (Page 6 of 8) » Next » Last