Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Kurukshetra GK

Q. 61) राज्य में कहां पर यूज्ड प्लास्टिक बैग से विश्व का सबसे बड़ा स्कल्पचर कछुए के रूप में बनाया गया ?

(A) मोरनी हिल्स

(B) ताजेवाला बांध

(C) सिरसा

(D) ब्रह्मसरोवर तट

 

Answer : ब्रह्मसरोवर तट


Q. 62) रत्नावली समारोह 2019 का आयोजन कब से कब तक किया गया ?

(A) 12 से 15 अक्टूबर

(B) 24 से 27 अक्टूबर

(C) 1 से 3 नवम्बर

(D) 2 से 5 नवम्बर

 

Answer : 2 से 5 नवम्बर


Q. 63) रेसलर द ग्रेट खली दिलीप राणा ने हरियाणा के किस जिले में रेसलिंग एकेडमी स्थापित की है ?

(A) कुरुक्षेत्र

(B) पलवल

(C) जींद

(D) सिरसा

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 64) हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने किसके द्वारा रचित काव्य-पुस्तक 'अनुभूति माला' का विमोचन किया ?

(A) पूर्णमल सैनी

(B) राकेश बलहारा

(C) विकास यादव

(D) कृष्ण मुरारी

 

Answer : पूर्णमल सैनी


Q. 65) हरियाणा के किस किसान को इंडोनेशिया में इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है ?

(A) कर्णजीत सिंह

(B) राममेहर सिंह

(C) कृष्ण पाल

(D) राजेन्द्र दहिया

 

Answer : कर्णजीत सिंह


Q. 66) हरियाणा में महर्षि वाल्मिकी सम्मान के लिए कितनी पुरस्कार राशि दी जाती है ?

(A) 1.0 लाख रुपये

(B) 1.5 लाख रुपये

(C) 2.0 लाख रुपये

(D) 2.5 लाख रुपये

 

Answer : 1.5 लाख रुपये


Q. 67) राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने हरियाणा संस्कृत गौरव सम्मान 2016 से किसे सम्मानित किया ?

(A) डॉ. महेश कुमार

(B) कुमारी भानुमती

(C) आचार्य महावीर प्रसाद

(D) गुरु राम सिंह

 

Answer : आचार्य महावीर प्रसाद


Q. 68) किस रेलवे लाइन पर थानेसर में नये एलिवेटेड ट्रैक का शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया ?

(A) जींद-अम्बाला

(B) रोहतक-पलवल

(C) कुरुक्षेत्र-नरवाना

(D) कुरुक्षेत्र-हिसार

 

Answer : कुरुक्षेत्र-नरवाना


Q. 69) किस देश की संसद के दोनों सदनों में भगवद्‌गीता स्थापित की गई है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) न्यूजीलैंड

(C) ब्रिटेन

(D) कनाडा

 

Answer : ब्रिटेन


Q. 70) हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में कितनी योग और व्यायामशालाएं स्थापित की गई हैं ?

(A) 150

(B) 300

(C) 500

(D) 1000

 

Answer : 1000


First « Prev « (Page 7 of 18) » Next » Last