Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Kurukshetra GK

Q. 71) किस देश की संसद से 3 दिवसीय इंटरनेशनल गीता महोत्सव का आयोजन किया गया ?

(A) इंग्लैंड

(B) कनाडा

(C) चीन

(D) वियतनाम

 

Answer : इंग्लैंड


Q. 72) सरकार ने कुरुक्षेत्र के किस स्मारक को सूर्यास्त के बाद भी खोलने का निर्णय लिया है ?

(A) शेख चिल्ली मकबरा

(B) सूर्य कुंड

(C) ब्रह्म सरोवर

(D) अदिति मंदिर

 

Answer : शेख चिल्ली मकबरा


Q. 73) किस अवसर पर 18 हजार बच्चों द्वारा किये गए गीता पाठ को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है ?

(A) हरियाणा दिवस

(B) स्वतंत्रता दिवस

(C) गीता जयंती

(D) सूरजकुंड मेला

 

Answer : गीता जयंती


Q. 74) हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की किस प्रोफ़ेसर को राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं विकास अध्ययन संस्थान का निदेशक बनाया गया है ?

(A) डॉ. कैलाश खेर

(B) डॉ. अमित बंसल

(C) डॉ. रंजना अग्रवाल

(D) डॉ. मीनाक्षी जैन

 

Answer : डॉ. रंजना अग्रवाल


Q. 75) किस हरियाणवी खिलाडी को एफआईएच हॉकी टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया ?

(A) ममता खरब

(B) अनु मलिक

(C) रानी रामपाल

(D) दीपिका रानी

 

Answer : रानी रामपाल


Q. 76) हरियाणा योग परिषद का पहला चेयरमैन कौन बना ?

(A) डॉ. जयदीप आर्य

(B) डॉ. विवेक शर्मा

(C) नचिकेत देसाई

(D) विकास गौड़

 

Answer : डॉ. जयदीप आर्य


Q. 77) हरियाणा के किस जिले में 11 से 13 जून तक मंच उद्घोषक कार्यशाला का आयोजन किया गया ?

(A) कुरुक्षेत्र

(B) कैथल

(C) सिरसा

(D) पलवल

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 78) हरियाणा में वर्ष 2018-19 के दौरान राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालायों के कितने वैज्ञानिकों व प्राध्यापकों को अनुसंधान परियोजनाओं के लिए एक करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है ?

(A) 3

(B) 6

(C) 9

(D) 12

 

Answer : 6


Q. 79) किस जिले में स्थित श्री काम्यकेश्वर महादेव मंदिर एवं तीर्थ पर ज्येष्ठ माह की शुक्ला सप्तमी को मेला लगता है ?

(A) करनाल

(B) कुरुक्षेत्र

(C) रोहतक

(D) पानीपत

 

Answer : कुरुक्षेत्र


Q. 80) हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पानी की बचत के लिए कौन सी पायलट योजना शुरू की है ?

(A) फसल चक्र पायलट योजना

(B) फसल विविधीकरण पायलट योजना

(C) फसल नवीनीकरण पायलट योजना

(D) फसल उत्थान पायलट योजना

 

Answer : फसल विविधीकरण पायलट योजना


First « Prev « (Page 8 of 18) » Next » Last