Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Yamunanagar GK

Q. 31) हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?

(A) कुलदीप शर्मा

(B) हिमेश बैनीवाल

(C) रामनिवास गर्ग

(D) राव नरबीर

 

Answer : रामनिवास गर्ग


Q. 32) नगर वन योजना के तहत यमुनानगर जिले में कहाँ पर एक नगर वन विकसित किया गया है ?

(A) सढौरा

(B) जगाधरी

(C) लोहगढ़

(D) इस्माइलपुर

 

Answer : सढौरा


Q. 33) हरियाणा में अगले 3 वर्षों में कुल वन एवं वृक्षों के तहत क्षेत्र को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ?

(A) 10 प्रतिशत

(B) 12 प्रतिशत

(C) 15 प्रतिशत

(D) 20 प्रतिशत

 

Answer : 20 प्रतिशत


Q. 34) बाबा बंदा बहादुर ट्रस्ट लोहागढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन कौन होंगे ?

(A) गृहमंत्री

(B) मुख्यमंत्री

(C) शिक्षा मंत्री

(D) कृषि मंत्री

 

Answer : मुख्यमंत्री


Q. 35) हरियाणा सरकार ने कैंसर और किडनी रोगियों को प्रति माह कितनी पेंशन देने का निर्णय लिया है ?

(A) 1250 रूपए

(B) 1550 रूपए

(C) 1850 रूपए

(D) 2250 रूपए

 

Answer : 2250 रूपए


Q. 36) आवर्धन नहर हरियाणा के किस जिले से निकलती है ?

(A) कैथल

(B) सिरसा

(C) महेंद्रगढ़

(D) यमुनानगर

 

Answer : यमुनानगर


Q. 37) लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ने देश का सबसे बड़ा धर्म चक्र होने का सर्टिफिकेट हरियाणा के किस गांव के धर्म चक्र को दिया है ?

(A) मंगाली सुरतिया

(B) इस्माइलपुर

(C) टोपरा कलां

(D) पारता

 

Answer : टोपरा कलां


Q. 38) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के अवसर पर इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) रौशनी देवी

(B) अल्का गर्ग

(C) अर्पिता गायकवाड

(D) हीना रानी

 

Answer : अल्का गर्ग


Q. 39) 9 से 20 फरवरी 2020 तक किस जिले के जगाधरी में सरस मेले का आयोजन किया गया ?

(A) सोनीपत

(B) अम्बाला

(C) कैथल

(D) यमुनानगर

 

Answer : यमुनानगर


Q. 40) हरियाणा के किस जिले के छात्र ईशान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया ?

(A) पंचकुला

(B) सिरसा

(C) यमुनानगर

(D) पलवल

 

Answer : यमुनानगर


First « Prev « (Page 4 of 10) » Next » Last