Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Yamunanagar GK

Q. 41) हरियाणा के किस जिले में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया ?

(A) करनाल

(B) सोनीपत

(C) जींद

(D) यमुनानगर

 

Answer : यमुनानगर


Q. 42) कपालमोचन मेला का आयोजन किस अवसर पर किया जाता है ?

(A) माघ पूर्णिमा

(B) चेत्र पूर्णिमा

(C) कार्तिक पूर्णिमा

(D) पोष पूर्णिमा

 

Answer : कार्तिक पूर्णिमा


Q. 43) हरियाणा में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने और उनका हल तलाशने के लिए कौन सो मंच स्थापित किया गया है ?

(A) सखी मंच

(B) दुर्गा मंच

(C) फुलकारी मंच

(D) आशा मंच

 

Answer : सखी मंच


Q. 44) हरियाणा में कितनी नई नगर पालिकाओं का गठन किया गया है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer : 6


Q. 45) हरियाणा में महर्षि वेद व्यास सम्मान के लिए कितनी पुरस्कार राशि दी जाती है ?

(A) 1 लाख रुपये

(B) 1.5 लाख रुपये

(C) 2.0 लाख रुपये

(D) 2.5 लाख रुपये

 

Answer : 1.5 लाख रुपये


Q. 46) हरियाणा सरकार ने शहरी स्थानीय निकायों को 80 से बढ़ाकर अब कितना कर दिया है ?

(A) 83

(B) 86

(C) 90

(D) 95

 

Answer : 86


Q. 47) हरियाणा सरकार ने पूर्व सरपंचों को कितनी पेशन देने का फैसला किया है ?

(A) 500 रुपये

(B) 1000 रुपये

(C) 1500 रुपये

(D) 2000 रुपये

 

Answer : 1000 रुपये


Q. 48) हरियाणा के किस जिले में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ?

(A) करनाल

(B) यमुनानगर

(C) पानीपत

(D) रेवाड़ी

 

Answer : यमुनानगर


Q. 49) हरियाणा सरकार ने किस नहर की जमीन किसानों को वापस देने का फैसला किया है ?

(A) एसवाईएल नहर

(B) साहिबी नहर

(C) दादुपुर-नलवी नहर

(D) जुई नहर

 

Answer : दादुपुर-नलवी नहर


Q. 50) देश में कैंसर से होने वाली एक तिहाई मौतें अकेले किस राज्य में होती है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) हरियाणा

 

Answer : हरियाणा


First « Prev « (Page 5 of 10) » Next » Last