Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Yamunanagar Current GK

Q. 71) लखवार बहुउद्देश्यीय राष्ट्रीय परियोजना के तहत किस राज्य में बांध बनाया जाएगा ?

(A) हरियाणा

(B) उतराखंड

(C) उत्तर प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश

 

Answer : उतराखंड


Q. 72) हरियाणा के कितने मुख्य डाकघरों में इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरूआत की गई है ?

(A) 10

(B) 20

(C) 30

(D) 40

 

Answer : 20


Q. 73) 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी किस जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराया ?

(A) हिसार

(B) यमुनानगर

(C) पानीपत

(D) गुरुग्राम

 

Answer : यमुनानगर


Q. 74) हरियाणा में कहाँ पर देश का सबसे बड़ा अशोक चक्र स्थापित किया जा रहा है ?

(A) करनाल

(B) यमुनानगर

(C) सोनीपत

(D) पानीपत

 

Answer : यमुनानगर


Q. 75) गंगा बचाओ अभियान की तर्ज पर हरियाणा सरकार किस नदी के पानी को बचाने के लिए विशेष अभियान चलाने जा रही है ?

(A) मारकंडा नदी

(B) यमुना नदी

(C) घग्गर नदी

(D) इन्द्राणी नदी

 

Answer : यमुना नदी


Q. 76) हरियाणा सरकार किस प्राचीन नदी को फिर से जीवित करने के मिशन मोड में काम कर रही है ?

(A) यमुना नदी

(B) सरस्वती नदी

(C) अलकनंदा नदी

(D) रोहिणी नदी

 

Answer : सरस्वती नदी


Q. 77) सिख राज की पहली राजधानी कौन सी है ?

(A) पटियाला

(B) किला लौहगढ़

(C) संगरूर

(D) अमृतसर

 

Answer : किला लौहगढ़


Q. 78) सरस्वती नदी के विकास को लेकर इसरो और एनआईएच के साथ कितने समझोते हुए है ?

(A) 2

(B) 5

(C) 8

(D) 11

 

Answer : 2


Q. 79) हरियाणा सरकार ने फसलों के सुरक्षित और वैज्ञानिक भंडारण के लिए किस नवीनतम तकनीक को अपनाने की योजना बनाई है ?

(A) उत्तम भंडारण

(B) साइलो भंडारण

(C) सुरक्षित पहचान

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer : साइलो भंडारण


Q. 80) भारत की पहली महिला बॉक्सिंग चीफ कोच कौन बनीं है ?

(A) अमनप्रीत कौर

(B) कुमारी शुष्मा

(C) अनु कुमारी

(D) पूजा रानी

 

Answer : अमनप्रीत कौर


First « Prev « (Page 8 of 10) » Next » Last