Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Yamunanagar GK

Q. 61) हरियाणा में किस जगह की धरती को महर्षि व्यास की कर्म स्थली कहा जाता है ?

(A) सफीदों

(B) बिलासपुर

(C) नारनौल

(D) रतिया

 

Answer : बिलासपुर


Q. 62) तीर्थराज कपाल मोचन हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

(A) सिरसा

(B) यमुनानगर

(C) सोनीपत

(D) गुरुग्राम

 

Answer : यमुनानगर


Q. 63) एशिया की सबसे बड़ी प्लाईवुड मार्किट कहाँ पर स्थित है ?

(A) फतेहाबाद

(B) जालंधर

(C) शिमला

(D) यमुनानगर

 

Answer : यमुनानगर


Q. 64) देश का सबसे बड़ा 30 फीट ऊंचा अशोक चक्र हरियाणा के किस जिलें में स्थापित किया गया है ?

(A) करनाल

(B) अम्बाला

(C) यमुनानगर

(D) महेन्द्रगढ़

 

Answer : यमुनानगर


Q. 65) हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस बांध के लिए समझौता करने की सहमति प्रदान की है ?

(A) भाखड़ा बांध

(B) इंदिरा गांधी बांध

(C) किशाऊ और रेणुका बांध

(D) सुई बांध

 

Answer : किशाऊ और रेणुका बांध


Q. 66) सोनू निगम का संबंध हरियाणा के किस जिले से है ?

(A) पानीपत

(B) करनाल

(C) अम्बाला

(D) यमुनानगर

 

Answer : यमुनानगर


Q. 67) हरियाणा सरकार ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड राज्यों की सीमा के साथ लगती यमुना नदी की किस सहायक नदी पर किशाऊ बांध के निर्माण के लिए अपना अनापति प्रमाण पत्र दिया है ?

(A) साहिबी नदी

(B) मारकंडा नदी

(C) गंगा नदी

(D) टोन्स नदी

 

Answer : टोन्स नदी


Q. 68) हरियाणा में खैर नामक पेड़ कहाँ पर मिलते है ?

(A) करनाल

(B) कलेसर

(C) तोशाम

(D) सिरसा

 

Answer : कलेसर


Q. 69) भारत सरकार के प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा हरियाणा की किस आईटीआई को देश में 7वां स्थान मिला है ?

(A) मात्रश्याम आईटीआई

(B) मानेसर आईटीआई

(C) नलवा आईटीआई

(D) साढ़ौरा आईटीआई

 

Answer : साढ़ौरा आईटीआई


Q. 70) लखवार बांध का पानी हरियाणा को किस नदी के तहत मिलेगा ?

(A) यमुना नदी

(B) सिंधु नदी

(C) रावी नदी

(D) मारकंडा नदी

 

Answer : यमुना नदी


First « Prev « (Page 7 of 10) » Next » Last