Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Karnal GK

Q. 111) हरियाणा के किस जिले में केन्द्रीय प्लास्टिक सैटेलाइट केन्द्र खोला गया है ?

(A) करनाल

(B) फतेहाबाद

(C) सोनीपत

(D) पानीपत

 

Answer : करनाल


Q. 112) अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो फतेह करने वाली महकजोत हरियाणा के किस जिले की रहने वाली है ?

(A) कैथल

(B) करनाल

(C) अम्बाला

(D) पंचकूला

 

Answer : करनाल


Q. 113) हरियाणा के किस जिले में स्थित कर्णपार्क का जीर्णोद्वार किया गया है ?

(A) कुरुक्षेत्र

(B) करनाल

(C) कैथल

(D) सोनीपत

 

Answer : करनाल


Q. 114) हरियाणा का पहला सैनिक स्कूल किस जिलें में शुरू किया गया था ?

(A) पंचकूला

(B) झज्जर

(C) करनाल

(D) रेवाड़ी

 

Answer : करनाल


Q. 115) हरियाणा के किस जिलें में करीब 100 एकड़ में फार्मा पार्क का निर्माण किया गया है ?

(A) हिसार

(B) सोनीपत

(C) करनाल

(D) सिरसा

 

Answer : करनाल


Q. 116) हरेरा अपीलेट अथॉरिटी के चेयरमैन कौन है ?

(A) जस्टिस राहुल रॉय

(B) जस्टिस नवल किशोर अग्रवाल

(C) जस्टिस दर्शन सिंह

(D) जस्टिस कुमार स्वामी

 

Answer : जस्टिस दर्शन सिंह


Q. 117) हरियाणा सरकार ने किस महान हस्ती के नाम पर सौर उर्जा पुरस्कार शुरू किया है ?

(A) कल्पना चावला

(B) भगत सिंह

(C) अटल बिहारी वाजपेयी

(D) भगत दयाल शर्मा

 

Answer : कल्पना चावला


Q. 118) हरियाणा में आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक शुरुआत कब से हुई ?

(A) 23 मार्च

(B) 1 अगस्त

(C) 3 सितम्बर

(D) 23 सितम्बर

 

Answer : 23 सितम्बर


Q. 119) देश में आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले क्लेम की अदायगी करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है ?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) गोवा

(D) केरल

 

Answer : हरियाणा


Q. 120) आयुष्मान भारत योजना की पहली लाभार्थी कौन बनी है ?

(A) हेमलता

(B) करिश्मा

(C) साक्षी

(D) विजया

 

Answer : करिश्मा


First « Prev « (Page 12 of 17) » Next » Last