Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Karnal GK

Q. 101) भारतीय अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की मृत्यु कब हुई थी ?

(A) 1 फरवरी 2001

(B) 1 फरवरी 2002

(C) 1 फरवरी 2003

(D) 1 फरवरी 2004

 

Answer : 1 फरवरी 2003


Q. 102) कौन हरियाणवी पर्वतारोही साउथ अमेरिका के अर्जेंटीना की चोटी माउंट बोनेट पर तिरंगा फहराने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनी है ?

(A) दीपिका रानी

(B) अंकिता सरोहा

(C) महक ज्योत

(D) कविता रानी

 

Answer : महक ज्योत


Q. 103) हरियाणा की पहली गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला किस जिले में स्थापित की गई है ?

(A) जींद

(B) रोहतक

(C) करनाल

(D) पलवल

 

Answer : करनाल


Q. 104) हरियाणा के कितने पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस-2019 के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ?

(A) 5

(B) 10

(C) 13

(D) 18

 

Answer : 13


Q. 105) हरियाणा के किस जिले को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत इफेक्टिव कम्युनिटी एंगेजमेंट श्रेणी में पुरस्कार मिला है ?

(A) करनाल

(B) अम्बाला

(C) सोनीपत

(D) पानीपत

 

Answer : करनाल


Q. 106) हरियाणा के किस जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ड्राईविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान बनाया गया है ?

(A) कैथल

(B) पानीपत

(C) यमुनानगर

(D) करनाल

 

Answer : करनाल


Q. 107) हरियाणा के किस शूटिंग खिलाडी को राष्ट्रपति चाइल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?

(A) विनय शर्मा

(B) सौरभ चौधरी

(C) अनीश भनवाला

(D) आयुष्मान शर्मा

 

Answer : अनीश भनवाला


Q. 108) हरियाणा का कौन सा शहर अब ओ.डी.एफ. प्लस घोषित हो गया है ?

(A) फरीदाबाद शहर

(B) रतिया शहर

(C) जींद शहर

(D) करनाल शहर

 

Answer : करनाल शहर


Q. 109) मुख्यमंत्री ने हरियाणा गौरव अवार्ड से किसे समान्नित किया ?

(A) राममेहर मेहला

(B) अजय हुड्डा

(C) मिस पूजा

(D) कुमारी सपना

 

Answer : मिस पूजा


Q. 110) हरियाणा में 25 दिसंबर 2018 को सुशासन दिवस के अवसर कितने नए अंत्योदय केंद्र व सरल केंद्र शुरू किये गए ?

(A) 14

(B) 21

(C) 34

(D) 55

 

Answer : 34


First « Prev « (Page 11 of 17) » Next » Last