Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Karnal GK

Q. 131) 20 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुलिस कॉम्लेक्स मधुबन में किस बैंच के 4225 जवानों की पासिंग आउट परेड में शिरकत की ?

(A) 74वें बैंच

(B) 80वें बैंच

(C) 84वें बैंच

(D) 94वें बैंच

 

Answer : 84वें बैंच


Q. 132) स्व्च्छता रैंकिंग 2018 में हरियाणा को कितने अवार्ड मिले है ?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

 

Answer : एक


Q. 133) करनाल की कल्पना चावला हेल्थ साईंस यूनिवर्सिटी का नाम अब बदलकर किसके नाम पर किया गया है ?

(A) नेकीराम शर्मा

(B) छोटू राम

(C) श्री राम शर्मा

(D) दीन दयाल उपाध्याय

 

Answer : दीन दयाल उपाध्याय


Q. 134) हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही भावांतर भरपाई योजना के तहत कितनी फसलों को शामिल किया गया है ?

(A) 4

(B) 8

(C) 11

(D) 15

 

Answer : 4


Q. 135) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की किस जेल में बनने वाली गौशाला की आधारशिला रखी ?

(A) करनाल

(B) कुरुक्षेत्र

(C) कैथल

(D) सोनीपत

 

Answer : करनाल


Q. 136) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जन्मदिन कब है ?

(A) 5 अप्रैल

(B) 5 मई

(C) 5 दिसम्बर

(D) 5 सितम्बर

 

Answer : 5 मई


Q. 137) हरियाणा प्रदेश में 32 करोड़ रूपए की लागत से प्रिंट एवं पैक, बेकरी और फार्मा पार्क कहाँ पर स्थापित किये जाएंगे ?

(A) करनाल

(B) रेवाड़ी

(C) फतेहाबाद

(D) कैथल

 

Answer : करनाल


Q. 138) 'गोबर्धन योजना' की शुरुआत हरियाणा में कहाँ से की गई है ?

(A) कुंजपुरा

(B) तोशाम

(C) सफीदों

(D) रतिया

 

Answer : कुंजपुरा


Q. 139) गोबर्धन योजना की शुरुआत कब हुई ?

(A) 30 फरवरी 2018

(B) 30 मार्च 2018

(C) 30 अप्रैल 2018

(D) 30 मई 2018

 

Answer : 30 अप्रैल 2018


Q. 140) देश में गोबर्धन योजना की शुरुआत कहाँ से हुई ?

(A) रतिया, टोहाना

(B) कुंजपुरा, करनाल

(C) कौल, कैथल

(D) नारनौद, हिसार

 

Answer : कुंजपुरा, करनाल


First « Prev « (Page 14 of 17) » Next » Last