Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Karnal GK

Q. 141) प्रदेश में खसरा एवं रुबैला टीकाकरण कितनी आयु वर्ग के बच्चों को लगाया जा रहा है ?

(A) 1 माह से 5 साल के बच्चों को

(B) 9 माह से 15 साल के बच्चों को

(C) 5 साल से 15 साल के बच्चों को

(D) 10 साल से 15 साल के बच्चों को

 

Answer : 9 माह से 15 साल के बच्चों को


Q. 142) कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हरियाणा के खिलाडियों ने कितने पदक जीते है ?

(A) 12

(B) 20

(C) 22

(D) 26

 

Answer : 22


Q. 143) भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान कहाँ पर है ?

(A) करनाल

(B) सिरसा

(C) महेन्द्रगढ़

(D) हिसार

 

Answer : करनाल


Q. 144) हरियाणा राज्य की दूसरी मेडिकल यूनिवर्सिटी किस जिले में बनेगी ?

(A) पानीपत

(B) हिसार

(C) करनाल

(D) भिवानी

 

Answer : करनाल


Q. 145) राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय कौन बने है ?

(A) अनीस भानवाला

(B) मनु भाकर

(C) दीपिका कुमारी

(D) ऋतू रानी

 

Answer : अनीस भानवाला


Q. 146) हरियाणा सरकार प्रदेश में सिटरस फलो व जैतून की खेती को बढ़ावा देने के लिए किस देश से सहयोग ले रही है ?

(A) स्पेन

(B) इटली

(C) जापान

(D) इजराइल

 

Answer : स्पेन


Q. 147) महाराणा प्रताप बागबानी यूनिवर्सिटी की स्थापना कहाँ पर की गई है ?

(A) पलवल

(B) महेन्द्रगढ़

(C) पानीपत

(D) करनाल

 

Answer : करनाल


Q. 148) इंडियन कोस्ट गार्ड में को-पायलट के रूप में कार्यरत प्रदेश की किस बेटी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई है ?

(A) सविता दलाल

(B) कनिका जैन

(C) पैनी चौधरी

(D) सपना रानी

 

Answer : पैनी चौधरी


Q. 149) करनाल जिले के सांसद कौन है ?

(A) अनिल विज

(B) डी.पी. वत्स

(C) अश्विनी चोपड़ा

(D) धर्मवीर सिंह

 

Answer : अश्विनी चोपड़ा


Q. 150) हरियाणा सरकार करनाल में कहाँ पर राजकीय महिला कॉलेज खोलेगी ?

(A) निसिंग

(B) इंद्री

(C) कलायत

(D) पूंडरी

 

Answer : निसिंग


First « Prev « (Page 15 of 17) » Next » Last