Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Karnal GK

Q. 61) हरियाणा के किस गांव से यमुना में 30 फीट गहराई में कुषाण काल की ईंटें और मूर्तियां मिली है ?

(A) बुवान

(B) रतिया

(C) कुंजपुरा

(D) फरीदपुर

 

Answer : फरीदपुर


Q. 62) हरियाणा के किस जिले के फरीदपुर गांव में रेत खुदाई में हजारों वर्ष पुराने शिवलिंग व नंदी की मूर्तियाँ प्राप्त हुई है ?

(A) सिरसा

(B) करनाल

(C) हिसार

(D) गुरुग्राम

 

Answer : करनाल


Q. 63) हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम को ऊर्जा के उत्पादन, वितरण एवं प्रसारण की श्रेणी में कौन सा पुरस्कार मिला है ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चौथा

 

Answer : प्रथम


Q. 64) एचएयू के किस क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र को गन्ना अनुसंधान में लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ योगदान पुरस्कार मिला है ?

(A) हिसार

(B) फरीदाबाद

(C) उचानी

(D) कौल

 

Answer : उचानी


Q. 65) हरियाणा के किस जिले की बेटी सोनाली बनर्जी ऑस्ट्रेलिया में एक दिन की सांसद बनी ?

(A) पानीपत

(B) सिरसा

(C) करनाल

(D) रोहतक

 

Answer : करनाल


Q. 66) लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले हरियाणा के तीसरे नेता कौन बने है ?

(A) बंसीलाल

(B) भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

(C) मनोहर लाल

(D) दुष्यंत चौटाला

 

Answer : मनोहर लाल


Q. 67) लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले हरियाणा के पहले गैर कांग्रेसी नेता कौन बने है ?

(A) अनिल विज

(B) दुष्यंत चौटाला

(C) मनोहर लाल

(D) भूपेंदर हुडा

 

Answer : मनोहर लाल


Q. 68) 2019 में किस तारीख को हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए ?

(A) 2 अक्टूबर

(B) 15 अक्टूबर

(C) 18 अक्टूबर

(D) 21 अक्टूबर

 

Answer : 21 अक्टूबर


Q. 69) हरियाणा में महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित करने हेतु महिला ई-हाट नामक पहल को किन जिलों में पायलट आधार पर शुरू की गई है ?

(A) सिरसा और फतेहाबाद

(B) करनाल और पंचकूला

(C) कैथल और जींद

(D) पानीपत और सोनीपत

 

Answer : करनाल और पंचकूला


Q. 70) हरियाणा पुलिस की इंस्पेक्टर निर्मला ने चीन में आयोजित विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2019 में कौन सा पदक जीता ?

(A) स्वर्ण पदक

(B) रजत पदक

(C) कांस्य पदक

(D) ये सभी

 

Answer : स्वर्ण पदक


First « Prev « (Page 7 of 17) » Next » Last