Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Karnal GK

Q. 71) हरियाणा ने किस देश के साथ टिम्बर, हेल्थकेयर और शिक्षा सहित एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

(A) कनाडा

(B) रूस

(C) स्पेन

(D) ब्राजील

 

Answer : रूस


Q. 72) करनाल जिले के गांव लंडोरा का नाम बदलकर क्या दिया गया है ?

(A) जयसिंह पुर

(B) नया गाँव

(C) राम नगर

(D) जयरामपुर

 

Answer : जयरामपुर


Q. 73) हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के ई-पोर्टल को किसने लांच किया ?

(A) अनिल विज

(B) ओमप्रकाश धनखड़

(C) रामविलास शर्मा

(D) सीएम मनोहर लाल

 

Answer : सीएम मनोहर लाल


Q. 74) हरियाणा में उर्दू भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कितने साहित्यकारों को सम्मानित किया गया ?

(A) 10

(B) 15

(C) 20

(D) 25

 

Answer : 25


Q. 75) स्वतंत्रता दिवस-2019 के अवसर पर हरियाणा कितने पुलिस अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ?

(A) 5

(B) 9

(C) 13

(D) 18

 

Answer : 13


Q. 76) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 2018 की रैंकिंग में हरियाणा का कौन सा स्थान देश में टॉप पर रहा ?

(A) लुवास विश्वविद्यालय

(B) एचएयु विश्वविद्यालय

(C) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट

(D) मानव रचना इंस्टीट्यूट

 

Answer : नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट


Q. 77) हरियाणा गृह विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) किन्हें बनाया गया है ?

(A) आशिमा बरार

(B) नितेश राणा

(C) नवराज संधू

(D) कपिश नागपाल

 

Answer : नवराज संधू


Q. 78) हरियाणवी खिलाडी नवदीप सैनी डेब्यू टी20 मैच में कितने विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने ?

(A) 1 विकेट

(B) 2 विकेट

(C) 3 विकेट

(D) 4 विकेट

 

Answer : 3 विकेट


Q. 79) हरियाणा के करनाल जिले की किस बेटी को नासा में जाने का असर मिला है ?

(A) रौशनी रानी

(B) कविता

(C) शीतल

(D) मोनिका

 

Answer : शीतल


Q. 80) हरियाणा के किस जिले के नवदीप सैनी का पहली बार वनडे और टी-20 टीम में चयन हुआ है ?

(A) सिरसा

(B) रोहतक

(C) अम्बाला

(D) करनाल

 

Answer : करनाल


First « Prev « (Page 8 of 17) » Next » Last