Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Yamunanagar GK

Q. 51) कौन सा हरियाणवी सिंगर सिंगिग रियलिटी शो द वॉइस सीजन 3 में विजेता बना है ?

(A) मोहित सरदाना

(B) विवेक कौशिक

(C) सुमित सैनी

(D) हनुमान विहारी

 

Answer : सुमित सैनी


Q. 52) लाल टोपी बांध हरियाणा के किस जिले में है ?

(A) पंचकूला

(B) यमुनानगर

(C) अम्बाला

(D) गुरुग्राम

 

Answer : यमुनानगर


Q. 53) हरियाणा के किस जिले में हाथी बचाव एवं पुनर्वास केंद्र स्थित है ?

(A) अम्बाला

(B) यमुनानगर

(C) सिरसा

(D) गुरुग्राम

 

Answer : यमुनानगर


Q. 54) सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए किसे पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

(A) स्वामी सहजानंद

(B) कृष्ण लाल

(C) दर्शन लाल जैन

(D) मुनीया रानी

 

Answer : दर्शन लाल जैन


Q. 55) भारोतोलक कर्णम मल्लेश्वरी ने हरियाणा के किस जिले में अपनी खेल एकेडमी खोली हुई है ?

(A) करनाल

(B) यमुनानगर

(C) पंचकूला

(D) सोनीपत

 

Answer : यमुनानगर


Q. 56) सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए शोध संस्थान की स्थापना किसने की ?

(A) अनिल कुमार जैन

(B) विकास माथुर

(C) देवेन्द्र मलिक

(D) दर्शन लाल जैन

 

Answer : दर्शन लाल जैन


Q. 57) यमुनानगर के कस्बे खिजराबाद का नाम बदलकर अब क्या किया गया है ?

(A) राजनगर

(B) देव स्थान

(C) प्रतापनगर

(D) रूद्र नगर

 

Answer : प्रतापनगर


Q. 58) हरियाणा सहित कितने राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बहुउद्देशीय बांध परियोजना के निर्माण के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 9

 

Answer : 6


Q. 59) देश का सबसे बड़ा अशोक चक्र किस राज्य में बनाया गया है ?

(A) ओड़िसा

(B) बिहार

(C) हरियाणा

(D) कर्नाटक

 

Answer : हरियाणा


Q. 60) अमेरिका में आयोजित मिसेज वर्ल्ड वाइड का खिताब किस हरियाणवी ने जीता है ?

(A) प्रियंका

(B) मंदीप

(C) कुलवंत कौर

(D) रेखा रानी

 

Answer : मंदीप


First « Prev « (Page 6 of 10) » Next » Last