Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Karnal GK

Q. 91) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करनाल जिले के किस किसान को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया ?

(A) सुल्तान सिंह

(B) आदित्य सिंह

(C) निशांत सिंह

(D) निशान सिंह

 

Answer : सुल्तान सिंह


Q. 92) हरियाणा में इस समय कितने मतदाता ऐसे है जिनकी आयु 100 वर्ष या इससे अधिक है ?

(A) 2532

(B) 4616

(C) 5910

(D) 8298

 

Answer : 5910


Q. 93) हरियाणा का कौन सा शहर गारबेज फ्री शहर घोषित किया गया है ?

(A) गुरुग्राम

(B) फरीदाबाद

(C) सोनीपत

(D) करनाल

 

Answer : करनाल


Q. 94) स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में हरियाणा में कौन सा शहर टॉप पर रहा है ?

(A) फरीदाबाद

(B) हिसार

(C) गुरुग्राम

(D) करनाल

 

Answer : करनाल


Q. 95) हरियाणा के कितने शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में टॉप-100 में शामिल हुए है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

 

Answer : 4


Q. 96) स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में हरियाणा किस स्थान पर रहा है ?

(A) 5वें

(B) 7वें

(C) 9वें

(D) 11वें

 

Answer : 9वें


Q. 97) फोर्टिफाइड आटा योजना को हरियाणा के किन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू की गई है ?

(A) कैथल और जींद

(B) करनाल और अम्बाला

(C) पानीपत और सोनीपत

(D) सिरसा और हिसार

 

Answer : करनाल और अम्बाला


Q. 98) हरियाणा का कौन सा जिला सबसे पहले ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस घोषित हुआ है ?

(A) फरीदाबाद

(B) यमुनानगर

(C) कैथल

(D) करनाल

 

Answer : करनाल


Q. 99) केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान करनाल में मृदा सुधार और जलवायु परिवर्तन पर सेमिनार का आयोजन कब किया गया ?

(A) 1 से 3 फरवरी

(B) 4 से 6 फरवरी

(C) 7 से 9 फरवरी

(D) 11 से 13 फरवरी

 

Answer : 7 से 9 फरवरी


Q. 100) प्रधानमंत्री ने किस जिले के कुटेल में बन रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी ?

(A) कैथल

(B) सोनीपत

(C) करनाल

(D) पंचकूला

 

Answer : करनाल


First « Prev « (Page 10 of 17) » Next » Last