Welcome To 24x7 Digital Library Haryana GK

District Karnal GK

Q. 81) दुर्गा शक्ति एप को लांच होने के एक साल होने पर कितना डाउनलोड किया गया ?

(A) 1.08 लाख

(B) 1.18 लाख

(C) 1.28 लाख

(D) 1.38 लाख

 

Answer : 1.38 लाख


Q. 82) कौन सा राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के स्टार रेटिंग पोर्टल की शुरुआत करने वाला पहला राज्य बना है ?

(A) पंजाब

(B) उत्तर प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) हरियाणा

 

Answer : हरियाणा


Q. 83) हरियाणा सरकार टीबी रोग से ग्रस्त की सूचना देने पर कितने रूपए दे रही है ?

(A) 500 रूपए

(B) 1000 रूपए

(C) 1500 रूपए

(D) 2000 रूपए

 

Answer : 500 रूपए


Q. 84) किस हरियाणवी ने मिसेज इंडिया टूरिज्म यूनिवर्सल-2019 का खिताब जीता है ?

(A) कविता जैन

(B) अंकिता रहेजा

(C) मनीषा गौड़

(D) अर्चना फौगाट

 

Answer : मनीषा गौड़


Q. 85) हरियाणा सरकार ने प्रदेश में धान की जगह किस खेती को उगाने के लिए 25 करोड़ की योजना तैयार की है ?

(A) बाजरा

(B) ग्वार

(C) मक्का

(D) मूंगफली

 

Answer : मक्का


Q. 86) हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2019 में किस सांसद ने सबसे ज्यादा वोटो से जीत दर्ज की है ?

(A) रतनलाल कटारिया

(B) संजय भाटिया

(C) कृष्णपाल गुर्जर

(D) बृजेन्द्र सिंह

 

Answer : संजय भाटिया


Q. 87) हरियाणा के किस जिले के होटल संचालको ने लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रमाण दिखाने वालों को 25 प्रतिशत की छूट दी ?

(A) पानीपत

(B) नूह

(C) महेंद्रगढ़

(D) करनाल

 

Answer : करनाल


Q. 88) किस हरियाणवी ने मिस इंडिया डीफ कंपीटिशन 2019 का खिताब जीता है ?

(A) अंजलि शर्मा

(B) रोशनी देवी

(C) सविता पुनिया

(D) गरिमा रानी

 

Answer : अंजलि शर्मा


Q. 89) हरियाणा के किस जिले के सतीश ने रिकॉर्ड समय में बोतल तोड़कर गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराया है ?

(A) पंचकूला

(B) पलवल

(C) करनाल

(D) अम्बाला

 

Answer : करनाल


Q. 90) महान अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला जन्म दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 1 फरवरी

(B) 1 मार्च

(C) 17 मार्च

(D) 7 अप्रैल

 

Answer : 17 मार्च


First « Prev « (Page 9 of 17) » Next » Last